Bihar: यहां 2 दिनों तक डेरा डालेंगे मोदी, पहली बार कोई PM इस जिले में करेंगे रोड शो

Digital media News
By -
4 minute read
0
Bihar: यहां 2 दिनों तक डेरा डालेंगे मोदी, पहली बार कोई PM इस जिले में करेंगे रोड शो

लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चल रहा है. पीएम मोदी एनडीए के लिए लगातार सभा और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. रोड शो के जरिए पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट को साधने की कोशिश करेंगे. दोनों निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे.

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज 8 मई को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में रोड शो के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है. 12 मई की शाम वह बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो होगा.

भाजपा के लिए मिशन 2024 बड़ी चुनौती है बिहार के सभी 40 सीट जीतने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है. प्रधानमंत्री मोदी अब तक बिहार में पांच चुनावी सभा कर चुके हैं. चुनाव प्रचार अभियान में और तेजी लाई जा रही है. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर बिहार बीजेपी तैयारी में जुट गई है. प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. पटना के दोनों निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव रोड शो की तैयारी को लेकर सक्रिय भूमिका में हैं.

सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश को यह संदेश देने का किया जाएगा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास के लिए, भारत की समृद्धि के लिए भारत के संविधान को बचाने के लिए काम किया है. आरक्षण की व्यवस्था और सुदृढ करने का काम किया है. ये सारे चीज उस रोड शो के माध्यम से बताया जाएगा. बिहार के लोगों ने जो तैयारी की है, उसकी झलक भी दिखेगी.

पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मैं इतिहास खंगाल रहा था. अभी तक किसी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो नहीं किया है. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर हम लोग तैयारी में जुटे हैं. रोड शो में लाखों की संख्या में लोग जुड़ेंगे. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो ऐतिहासिक होने जा रहा है. पाटलिपुत्र की जनता भी लाखों की संख्या में पहुंचेगी और प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होगी.👇

*वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से AK-47 बरामद, STF की कार्रवाई में 3 अपराधी गिरफ्तार, छोटू राणा गैंग से जुड़ा तार*

✍️  लोकसभा चुनाव के बीच बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया है. इस छापेमारी में तीन से ज्यादा अपराधी को अलग-अलग ठिकानों से दबोचा गया है. इस गैंग का तार तीन लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रताप राणा उर्फ छोटू से जुड़ा हुआ है. कुढ़नी के मुखिया भोला राय के मनकवली आवास पर छापेमारी कर उसके बेटे अनीश राय और छपरा से भी सत्यम की गिरफ्तारी हुई है.
मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली पुलिस के लिए साहेबगंज का कुख्यात अपराधी प्रताप राणा उर्फ छोटू राणा उर्फ छोटू सिंह सिरदर्द साबित हो रहा है. हत्या, लूट समेत 11 मामले छोटू के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सदर, कुढ़नी, कांटी, साहेबगंज व वैशाली के सराय में मामला दर्ज हैं. मुजफ्फरपुर के सदर थाना में पिछले साल रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी, उसी समय से उसके पीछे एसटीएफ पड़ी हुई है. छोटू राणा साहेबगंज थाना के वल्थी नर्सिंह गांव का रहने वाला है.

लंबे अर्से के बाद इस इलाके से बिहार एसटीएफ ने एके-47 बरामद की है. छोटू राणा गैंग से जुड़े अपराधियों के पास से एके-47 की बरामदगी के बाद पूछताछ में यह इनपुट आ रहा है कि असम के दीमापुर से एके-47 जैसे घातक हथियार की डिलिंग होती है. पुलिस से बचने के लिए यह गैंग हथियार को अलग-अलग पार्ट में कर देता है. ट्रेन व अन्य सवारी से हथियार लाकर उसको बेचता है.👇

ब्रेकिंग न्यूज 
मोतिहारी
कोटवा के बरहरवा कला पश्चिमी पंचायत के आदिया गांव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 14 लाख रुपए की समान चुराया.....गृहस्वामी ने दिया थाने में आवेदन...जाँच में जुटी पुलिस...

ब्रेकिंग
मोतिहारी
ठनका गिरने से एक किशोर की हुई मौत.... हरसिद्धि थाना क्षेत्र की है घटना।

ब्रेकिंग
मोतिहारी
ठनका गिरने से एक लड़की की हुई मौत.....बिजधरी ओपी थाना क्षेत्र की है घटना।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)