वहीं, कई बच्चों के अभी भी अंदर फंसे होने की आशंका है. आग बुझाने के काम में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं. गेम जोन में आग लगने से अफरा-तफरी के हालात बने हुए हैं. इस भयावह घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दिया.
फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है. राजकोट में लगी इस आग की घटाना के कई वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में पूरा गेम जोन जलता हुआ दिख रहा है. यहां पर स्थानीय लोग छुट्टियों के मौसम में अपने बच्चों के साथ आते हैं. जिस समय यह घटना घटी, उस समय यहां पर बच्चों की काफी भीड़ देखी गई.
गेम जोन टीन शेड के नीचे चल रहा था
राजकोट में टीआरपी गेम जोन आग में जलकर खाक हो गया. यह गेम जोन एक टीन शेड के नीचे चल रहा था. इस हादसे में 20 की जलकर मौत हो गई . आग की लपटों पर काबू करने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आग बुझाने का प्रयास हो रहा है. लापता लोगों के बारे में जानने का प्रयास हो रहा है. अभी तक किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. गेम जोन में लगी आग को बुझाने के काम में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. आग बढ़ने के कारण टीन का शेड पिघलकर नीचे गिर पड़ा है. घटनास्थल पर तेज हवा के कारण आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ