राखी सावंत की बढ़ी मुश्किलें, जाना पड़ सकता है जेल, जानिए क्या हैं पूरा मामला

Digital media News
By -
0
राखी सावंत की बढ़ी मुश्किलें, जाना पड़ सकता है जेल, जानिए क्या हैं पूरा मामला

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उनकी अग्रीम जमानत की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में 4 हफ़्ते के अंदर सरेंडर करने का दिया हैं आदेश।

बता दें कि ये मामला अभिनेत्री राखी सावंत के पूर्व पति आदिल दुर्रानी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, राखी पर अपने पूर्व पति आदिल दुर्रानी का अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप है। इसके बाद राखी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था।

पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने अश्लील वीडियो लीक करने के मामले मे राखी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि राखी ने उन्हें बदनाम करने के लिए कई ऑनलाइन मंचों पर उन दोनों के निजी वीडियो को पोस्ट किया था। इसी मामले में अब राखी सावंत पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। हालांकि अब दोनों अलग रहते हैं और आदिल ने अब दुसरी शादी भी कर ली है।

कैसा था राखी सावंत का रिएक्शन ? राखी सावंत ने गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी का विरोध किया है। राखी का कहना है कि झूठे एवं फर्जी मामले में उन्हें फंसाने षड्यंत्र रचा गया है।उन्हें लगता है कि यह प्रक्रिया का दुरुपयोग है और इसमें कोई दम नहीं है। राखी ने अपने वकील के मार्फत जमानत याचिका दायर की थी। इसके अलावा अदालत ने कहा था कि अभिनेत्री राखी द्वारा कथित रूप से 'प्रसारित या प्रकाशित' सामग्री न केवल 'अश्लील है बल्कि पूरी तरह यौन सामग्री है'। इसने कहा, 'तथ्यों, आरोपों और घटना से जुड़ी परिस्थितियों पर विचार करने के बाद (अदालत इस राय पर पहुंची है कि) यह अग्रिम जमानत देने के लिए उपयुक्त मामला नहीं है।'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)