लोकसभा चुनाव में सहनी की पार्टी आरजेडी कोटे की तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने का एलान करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी अपने कोटे की 26 में से तीन सीटें वीआईपी को देने का फैसला लिया है। पार्टी ने गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट वीआईपी को दी है। इन तीनों सीटों से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव में भी वीआईपी को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग ये बताना चाहते हैं किसी माई के लाल में दम नहीं है कि वह संविधान को खत्म कर सके। बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो चुका है। आज भाजपा के लोग खुल कर बोल रहे कि संविधान को खत्म करना है। ये बाबा साहेब अम्बेडकर का संविधान है, संविधान खत्म होगा तो पूरे देश में तानाशाही पैदा हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हुए हैं। पूरा महागठबंधन के साथी इनका स्वागत करते हैं। सीटों का एलान हो चुका है, लेकिन आज मुकेश सहनी ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बिहार के विकास के लिए हमलोगों का भी फर्ज बनता है इनका हम सम्मान करें। राजद ने अपने कोटे की 26 सीटों में से 3 सीटें मुकेश सहनी को दिया है। महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर वीआईपी के उम्मीदवार गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
वहीं महागठबंधन में शामिल होने के बाद वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी आज इंडिया गठबंधन के हिस्सा बन गई है और निर्णय यही है कि आगे लड़ाई लड़ना है। हम लोग लालू यादव की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। बीजेपी ने हमारे विधायक को खरीद लिया और हमें तोड़ने का काम किया। उन्होंने निषाद आरक्षण के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि दिल्ली और बंगाल में निषाद समाज और निषाद समाज की उपजातियों को आरक्षण मिल रहा है फिर बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं मिल रहा है।
सहनी ने कहा कि हम लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया है कि जैसे हमारी पीढ़ी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया हम लोग भी लड़ेंगे। आज हमारे अति पिछड़ा समाज के लोग पढ़ लिख कर घूम रहे हैं उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। बिहार आगे बढ़े इसलिए हम लोग इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं। वीआईपी चीफ ने दावा किया है कि 2024 चुनाव समाप्त होते ही बिहार में सरकार में बदल जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ