Bihar: बेतिया पहुंचे pm मोदी इन परियोजनाओं का किया शुभारंभ, विपक्ष पर कसा तंज, video

Digital media News
By -
0
Bihar: बेतिया पहुंचे pm मोदी इन परियोजनाओं का किया शुभारंभ, विपक्ष पर कसा तंज, video

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार के बेतिया में जनसभा को किया संबोधित,बुधवार को पीएम मोदी करीब 8700 करोड़ की रेल, सड़क और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री बिहार को करीब 12800 करोड़ की योजनाओं की सौगात दीे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बेतिया की जनसभा में लालू यादव का नाम लिए बगैर उन्हें जंगलराल और परिवारवाद पर घेरा. साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा.

#WATCH बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक तरफ नया भारत बन रहा है, दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका INDI गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। NDA सरकार कह रही है कि हम घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं... लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे है। जब तक… pic.twitter.com/9Jg6ifYpaz

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024


*पीएम मोदी का संबोधन :*  प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं महर्षि वाल्मीकि की धरती और यहां के लोगों को प्रणाम करता हूं. इस धरती ने मोहन दास को महात्मा गांधी बनाया. मैं आप लोगों से मांगी मांगता हूं. मुझे आने में थोड़ी देर हो गई. बंगाल में 12 किलोमीटर के रोड शो के कारण वक्त लग गया. इसी के साथ पीएम मोदी ने बिहार की परियोजना के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है. बिहार में डबल इंजन की सरकार से विकास कार्य में तेजी आई है.
*पीएम मोदी का आरजेडी और लालू परिवार पर हमला :*  प्रधानमंत्री ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से बिहार में युवाओं का पलायन बड़ी समस्या है. बिहार में जब जंगलराज आया तो पलायन बढ़ गया. यहां जंगलराज लाने वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की, और बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया.

*'मैं कौन सा घर लौटूं..' बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी*

  बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि आपके सामने वह व्यक्ति है जिसने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया था. बिहार का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में रहे लेकिन दिपावली और छठ पूजा में घर जरूर लौटता है. प्रधानमंत्री इस दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने लोगों से कहा कि मैं नरेंद्र मोदी जिसने बचपन में ही घर छोड़ दिया. 

*"मेरा कौन सा घर है जहां मैं लौटूं." 'पूरा भारत मेरा परिवार':*  प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है. हर भारत वासी मेरा परिवार है.' पीएम ने कहा कि आज हर भारतीय, हर गरीब और हर नौजवान कह रहा है 'मैं हूं मोदी का परिवार'. इस सभा के दौरान भाजपा नेताओं ने मोदी का परिवार वाला बैनर लेकर भी पहुंचे. पीएम जब भावुक हो गए तो उन्होंने पीएम को वही बैनर दिखाकर बताया कि मैं मोदी का परिवार हूं.

*बेतिया में जनसभा को संबोधितः*  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बेतिया हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान करोड़ों की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे परिवार को लेकर टिप्पणी करते हैं. कहते हैं कि मेरा परिवार नहीं है. पीएम ने कहा कि *'पूरा भारत मेरा परिवार है.'*
*पीएम ने परिवारवाद पर साधा था निशाना* दरअसल, पिछले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर निशाना साधा था. लालू यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा था कि बिहार में सिर्फ परिवार का विकास किया गया. तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि पार्टी का उत्तराधिकारी अपने पिता के कामों के बारे में क्यों नहीं बताया है. इसके ठीक अगले जिन पटना में जन विश्वास रैली में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर टिप्पणी की थी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)