पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रक्सौल थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में जाली नोट और चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 4 लाख 13 हजार 800 के जाली नोट, 1 किलो 20 ग्राम चरस, एक स्कूटी, तीन बंडल जाली नोट छापने के कागज, आठ कार्टिज, एक पेपर कटिंग मशीन और चार रंगों के इंक के डब्बा समेत जाली नोट छापने के कई सामान जब्त किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार चारों तस्करों से पूछताछ कर रही है.
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रक्सौल थाना क्षेत्र में कुछ तस्करों को जाली नोट और मादक पदार्थ के एक बड़ी खेप के साथ आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में बनी रक्सौल थाना पुलिस और आसूचना इकाई की टीम ने रक्सौल के ब्लॉक रोड में नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया. उसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई. तो उसके पास रखे बैग से चरस और जाली नोट की बड़ी खेप बरामद की गई.
गिरफ्तार तस्करों में सीवान के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. युसुफ उर्फ पप्पू,नीरज कुमार और रवि कुमार के अलावा गुठनी थाना क्षेत्र के सूरज कुमार गिरी शामिल हैं. गिरफ्तार तस्करों के पास से दो सौ रुपया के 1341 और एक सौ रुपया के 1456 संख्या में जाली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस जाली नोट के सिंडिकेट के बारे में जानकारी के लिए गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.
मोतिहारी : अपराधियों ने हथियार के बल पर एसबीआई के सीएसपी से ढ़ाई लाख लूटे👇
Motihari : बिहार के पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चकिया थाना क्षेत्र के गवंद्रा बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी केंद्र में देर शाम अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
दो बाइक पर आये पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी केंद्र से ढ़ाई लाख लूट लिये. इतना ही नहीं अपराधी सीएसपी संचालक रुपेश कुमार का मोबाइल लेकर भी भाग गये. घटना की सूचना पाकर चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. साथ ही मोबाइल का सीडीआर भी निकाल रही है. ताकि अपराधियों तक आसानी से पहुंचा जा सके.
अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे सब्जी खरीद रहे 4 को कुचला,एक की हालत नाजुक👇
पूर्वी चंपारण,03 जनवरी(हि.स.)। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में सड़क किनारे सब्जी खरीद रहे 4 लोगों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। इसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कार चालक को बंधक बना लिया।साथ ही मौके पर पहुंची गाड़ी में भी तोड़फोड किया गया।
घटना पकड़ीदयाल-मधुबन मार्ग के बाजिदपुर चौक की बतायी गयी है,जहां शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टाटा नेक्सन कार सड़क किनारे सब्जी खरीद रह 4 लोगो को बुरी तरह कुचलते हुए एक दुकान में घुस गई। घायलो में घेघवा गांव के अवधेश साह (50), राजेश साह (40), बाजिदपुर के सुरेश राय (60) और लक्ष्मण राय (45) है। जिसमे लक्ष्मण की स्थिति नाजुक है,उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है,जबकि तीन अन्य का इलाज मोतिहारी मे चल रहा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगो ने कार चालक को पकड़कर बंधक बना लिया।जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।हालांकि पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के पहुंचने के बाद ग्रामीणों को समझा-बूझाकर कार चालक को उनके कब्जे से मुक्त करा लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ