इससे पहले भारत ने साल 2021 में न्यूजीलैंड को मुंबई में 372 रनों मात दी थी। वहीं रनों के हिसाब से इंग्लैंड की यह दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट हार है। साल 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ओवल में 562 रनों से हराया था।
434 बनाम भारत राजकोट 2024
434 बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024
372 बनाम न्यूजीलैंड मुंबई डब्ल्यूएस 2021
337 बनाम एसए दिल्ली 2015
321 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2016
320 बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2008
562 बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1934
434 बनाम भारत राजकोट 2024
425 बनाम वेस्ट इंडीज मैनचेस्टर 1976
409 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 1948
405 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 2015
खेल के तीसरे दिन जहां भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद दोहरे शतक (214) की बदौलत 430/4 रनों पर अपनी पारी घोषित की, तो वहीं इंग्लैंड को 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ही सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने 12.4 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए उनके अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके, जबकि अश्विन और बुमराह के खाते में एक-एक विकेट आया।
पांच टेस्ट मैच की इस श्रृंखला में भारत अब 2-1 से आगे निकल गया है। हैदराबाद में खेलेग गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने वापसी की और मेहमान टीम को 106 रनों से हराया था। सीरीज का चौथा और पांचवां मैच क्रमश: 23 फरवरी को रांची और 11 मार्च को धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ