IND vs ENG 3rd Test cricket: दूसरे दिन का खेल खत्म, यहां देखें हाइलाइट्स

Digital media News
By -
9 minute read
0
IND vs ENG 3rd Test cricket: दूसरे दिन का खेल खत्म, यहां देखें हाइलाइट्स

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Highlights: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दो दिन का खेल समाप्त हो गया है।

भारत की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। भारत अभी 238 रनों से आगे है। टीम को तूफानी शुरुआत बेन डकेट और जैक क्रॉली ने दिलाई। हालांकि, अश्विन ने भारत को पहली सफलता जैक क्रॉली के रूप में दिलाई। बेन डकेट ने शतक पूरा कर लिया। सिराज ने ओली पोप को आउट किया।

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा (131) के अलावा हरफनमौला रविंद्र जडेजा (112) ने शतक जड़ा। वहीं, इस मैच में डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने 62 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रनों से की थी। जडेजा और कुलदीप दिन के पहले आधे घंटे में ही आउट हो गए, जिसके बाद ध्रुव जुरेल और रवि अश्विन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को 400 के पार पहुंचाया। अंत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने 30 रनों की पार्टनरशिप कर महत्वपूर्ण रन जोड़े। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। बता दें, 5 मैच की यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

India vs England Live Cricket Score Update in hindi

IND 445

ENG 207/2

5:08 PM IND vs Eng Live Score- राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने 35 ओवर में 207 रन बना लिए। बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम अभी 238 रन आगे है। 

4:58 PM IND vs Eng Live Score- इंग्लैंड ने 200 का आंकडा 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरा किया। भारतीय टीम बुरी तरह से विकेट की तलाश में है।

4:33 PM IND vs Eng Live Score- इंग्लैंड को दूसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया। उन्होंने 39 रन के निजी स्कोर पर ओली पोप को lbw आउट कर दिया।

4:17 PM IND vs Eng Live Score- इंग्लैंड की टीम ने 160 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत को दूसरे विकेट की तलाश है। दोनों छोर से रन बन रहे हैं।

4:07 PM IND vs Eng Live Score- इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है। भारत में उनका ये पहला शतक है। उन्होंने महज 88 गेंदों में 19 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। वे खतरनाक मूड में नजर आ रहे हैं।

3:43 PM IND vs Eng Live Score- इंग्लैंड का स्कोर 130 के पार हो गया है। बेन डकेट 90 के पार पहुंच चुके हैं। यहां भारत को जल्दी कुछ विकेट निकालने होंगे। 

3:08 PM IND vs Eng Live Score- भारत को पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाई। उन्होंने जैक क्रॉली को चलता किया। उनका कैच रजत पाटीदार ने पकड़ा।

3:03 PM IND vs Eng Live Score- इंग्लैंड ने 13 ओवर में 89 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम विकेट की तलाश में है, क्योंकि कोई भी गेंदबाज रन रोकने में सफल नहीं हो रहा है।

2:50 PM IND vs Eng Live Score- भारत के खिलाफ इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 67 रन बना लिए हैं। 

2:48 PM IND vs Eng Live Score- इंग्लैंड के ओपनर्स ने 9वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। डकेट अकेले 40 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 

2:37 PM IND vs Eng Live Score- दूसरे दिन तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। 7 ओवर में 40 रन इंग्लैंड ने बना दिए हैं। भारत को पहले विकेट की तलाश है।

2:10 PM IND vs Eng Live Score- भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की है। 5 ओवर में ही 30 रन ओपनर्स ने जोड़ दिए हैं। टी ब्रेक हो चुका है। 

1:49 PM IND vs Eng Live Score- जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी इंग्लैंड की पारी का आगाज करने मैदान पर उतर चुकी है। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। इंग्लैंड की पारी की शुरुआत 5 रनों से होगी क्योंकि भारत पर 5 रन की पेनल्टी लगी थी।

1:37 PM IND vs Eng Live Score- मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह को 26 के निजी स्कोर पर LBW आउट कर भारतीय पारी को समेटा। टीम इंडिया 130.5 ओवर में 445 रन बना पाई। मार्क वुड की यह चौथी सफलता रही।

1:28 PM IND vs Eng Live Score- दो रन लेते हुए मोहम्मद सिराज एक बार फिर मैदान में लंगड़ाते दिखे। भारतीय टीम के लिए यह अच्छे दृश्य नहीं हैं। रिवर्स स्वीप लगाते हुए गेंद सिराज के घुटने में लगी थी।

1:22 PM IND vs Eng Live Score- भारत के लिए बुरी खबर आ रही है, रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं। मैदान पर उन्हें लंगड़ाता हुआ देखा गया। भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि ज्यादा दिक्कत की बात ना हो।

1:03 PM IND vs Eng Live Score- बुमराह अपनी बल्लेबाजी को पूरी तरह से इंज्वॉय कर रहे हैं। 128वें ओवर में उन्होंने रेहान अहमद को दो चौके लगाए। आखिरी विकेट की यह साझेदारी अब 19 रनों की हो गई है। यह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रन हैं।

1:03 PM India vs England Live Score- जसप्रीत बुमराह ने टॉम हार्टली को जड़ा दनदनाता छक्का। 126वा ओवर लेकर आए हार्टली की दूसरी गेंद बुमराह ने अपने हाथ खोले और लॉन्ग ऑन पर जड़ा शानदार छक्का।

12:54 PM India vs England Live Score- रेहान अहमद ने ध्रुव जुरेल को आउट कर भारत को 9वा झटका दे दिया है। जुरेल 46 के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए।

12:43 PM India vs England Live Score- रेहान अहमद ने भारत को दिया 8वा झटका। रवि अश्विन कदमों का इस्तेमाल कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, मगर वो टाइम अच्छा नहीं कर पाए। मिड ऑन पर एंडरसन ने शानदार कैच पकड़ उन्हें 37 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।

12:34 PM India vs England Live Score- लंच ब्रेक के बाद इंग्लैंड की ओर से ढीली फील्डिंग देखने को मिली है। टीम अभी तक ध्रुव जुरेल के दो कैच टपका चुकी है। ओली पोप और बेन स्टोक्स ने ध्रुव जुरेल के कैच छोड़े हैं।

12:27 PM India vs England Live Score- लंच ब्रेक के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है। ध्रुव जुरेल और आर अश्विन ने भारत को 400 के पार पहुंचा दिया है। दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हो गई है।

11:35 AM India vs England Live Score- दूसरे दिन के लंच का हुआ ऐलान भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 388 रन। ध्रुव जुरेल 31 तो आर अश्विन 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। इस सेशन में 27 ओवर का खेल हुआ है जिसमें 62 रन बने हैं। यह सेशन ड्रॉ रहा है।

11:22 AM India vs England Live Score- ध्रुव जुरेल और आर अश्विन के बाद अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। दिन की शुरुआत में दो विकेट गिरने के बाद इन दोनों ने भारतीय पारी को अच्छे से संभाला है। जुरेल 26 तो अश्विन 25 रन बनाकर क्रीज पर।

10:53 AM India vs England Live Score- अश्विन और जुरेल की साझेदारी 34 रनों की हो गई है। ये जोड़ी भारत को 400 के पार पहुंचा सकती है। जुरेल 12 तो अश्विन 22 रन बनाकर क्रीज पर है।

10:41 AM India vs England Live Score- भारत को 5 पेनेल्टी रन की सजा। आर अश्विन बीच पिच में दौड़ रहे थे जिस वजह से टीम इंडिया पर यह जुर्माना लगाया गया है। रविंद्र जडेजा पहले ही ऐसी गलती कर चुके हैं जिस वजह से इस बार वॉर्निंग नहीं दी गई है।

10:40 AM India vs England Live Score- अश्विन ने लगाई एक और शानदार कवर ड्राइव और बटोरे चार रन। पारी का 102वा ओवर लेकर आएं रेहान अहमद की तीसरी गेंद पर अश्विन ने यह चौका लगाया। वह अब 3 चौकों के साथ 17 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

10:23 AM India vs England Live Score- आर अश्विन ने जेम्स एंडरसन के 98वें ओवर में चौका लगाकर भारत के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया। इस जोड़ी को ये पूरा सेशन खेलना जरूरी है। इसके बाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आना है।

10:10 AM India vs England Live Score- ध्रूव जुरेल ने टेस्ट करियर की अपनी पहली बाउंड्री छक्के के रूप में लगाई। 95वें ओवर में मार्क वुड ने उन्हें बाउंसर डालने का प्रयास किया, इस पर भारतीय बल्लेबाज ने अपर कट लगात हुए स्लिप के ऊपर से छक्का लगाया।

9:57 AM India vs England Live Score- दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने कसी हुई गेंदबाजी की है। पहले 6 ओवर में टीम ने मात्र 5 रन खर्च कर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का विकेट चटकाया है। इंग्लैंड की नजरें पहले ही सेशन में टीम इंडिया को समेटने पर होगी।

9:50 AM India vs England Live Score- रविंद्र जडेजा के रूप में भारत को दिन का दूसरा और पारी का 7वा झटका लगा है। जो रूट ने उन्हें 112 के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया। पहले आधे घंटे में इंग्लैंड ने अपना शिकंजा कस लिया है। अब क्रीज पर ध्रूव जुरेल और आर अश्विन मौजूद हैं।

9:44 AM India vs England Live Score- जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव को 4 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरे दिन का पहला और पारी का 6ठां झटका दिया है। अब क्रीज पर ध्रूव जुरेल आए हैं।

9:30 AM India vs England Live Score- इंग्लैंड की टीम के साथ भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव मैदान पर उतर चुके हैं। जो रूट नई गेंद के साथ शुरुआत करेंगे। यह थोड़ा हैरान कर देने वाला फैसला है।

8:54 AM India vs England Live Score- रविंद्र जडेजा ने अपनी इस 110 रनों की पारी के साथ दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की बराबरी की। वह टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। कपिल देव और जडेजा के अलावा इस सूची में आर अश्विन का नाम शामिल है।

8:30 AM India vs England Live Score- दूसरे दिन रविंद्र जडेजा की नजरें अपने शतक को दोहरे शतक में बदलने पर होगी, वहीं सरफराज खान के बाद हर किसी की नजरें ध्रूव जुरैल पर भी होगी।

8:20 AM India vs England Live Score- दूसरे दिन भारत की नजरें 400 रन के पार पहुंचने पर होगी। क्रीज पर रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव मौजूद हैं। वहीं ध्रूव जुरैल और आर अश्विन का आना बाकी है।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड प्लेइंग XI-

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)