Delhi: चिड़ियाघर घूमने आए शख्स की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में पत्नी ने भी दी जान

Digital media News
By -
2 minute read
0
Delhi: चिड़ियाघर घूमने आए शख्स की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में पत्नी ने भी दी जान

नई दिल्ली: देश में हार्ट अटैक के कई चौंकाने वाले मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से भी सामने आया. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली सोसाइटी से पति-पत्नी दिल्ली चिड़ियाघर घूमने पहुंचे थे.

दिल्ली चिड़ियाघर में अचानक पति की हालत बिगड़ गई. पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हार्ट अटैक की वजह से इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. पति की मौत की पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई. पत्नी ने घर आकर वैशाली सोसाइटी के 7वीं मंजिल से लगाई छलांग दी. अब गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. Heart Attack During Cricket Match: मध्य प्रदेश के गुना में क्रिकेट मैच के दौरान शख्स की हार्ट अटैक से मौत.

महिला अपने पति के साथ दिल्‍ली में चिड़ियाघर घूमने गई थी. वहीं पर पति को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. पति की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर पाने के चलते पत्नी ने आत्‍मघाती कदम उठा लिया. वैशाली चौकी सेक्‍टर 3 एलकॉन अपार्टमेंट में रहने वाले 25 वर्षीय अभिषेक आहुवालिया और 22 साल की अंजलि की शादी बीते साल 25 नवंबर को ही हुई थी.

सोमवार को दोनों ने दिल्‍ली चिड़ियाघर घूमने का प्‍लान बनाया. वहां घूमते समय अचानक अभिषेक के सीने में दर्द होने लगा. उसकी हालत देखकर अंजलि ने अपने कुछ रिश्‍तेदारों को फोन किया और उसे गुरु तेग बहादुर अस्‍पताल में भर्ती करवाया. वहां से अभिषेक को सफदरजंग अस्‍पताल में रिफर कर दिया गया.डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बीती रात जब अभिषेक का शव घर आया तो पत्नी अंजलि इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पाई. वह अपने घर के 7वीं फ्लोर से कूद गई. गंभीर अवस्था में अंजलि को उपचार के लिए वैशाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद अस्पताल में अंजली ने भी दम तोड दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)