Bihar crime
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.
वहीं, गोपालगंज पुलिस की SIT ने इस हत्याकांड में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अपराधियों की एक बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अब इस पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने AIMIM नेता की हत्या को लेकर एक्स पर लिखा, हमारे ही नेता क्यों निशाने पर?
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने असलम मुखिया की हत्या की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा, गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के पूर्व उम्मीदवार सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अल्लाह से दुआ करता हूं कि उनके के उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे. पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या आपसी रंजिश में हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर लिए जाएगा. बता दें कि अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया गोपालगंज विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके थे और वर्तमान में मदरसा इस्लामिया के सचिव भी थे. बताया जाता है कि घर से अपने करीबी मुन्ना के साथ लखनऊ जाने के लिए थावे जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
गोपालगंज में AIMIM के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में राजद ने पुलिस की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अब्दुल सलाम पॉलिटिशियन के अलावा बड़े व्यवसायी भी थे. पुलिस के लिए हत्या का खुलासा करना चुनौती है. राजद ने अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
*मोतिहारी में सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, दो बच्चे समेत 4 लोग झुलसे*👇
मोतिहारी में सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गई. यह घटना पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र की है. जहां जुआफर गांव स्थित एक घर में घरेलू गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से लगी आग ने भयानक रुप ले लिया. इस घटना में गृहस्वामी के अलावा खाना बना रही उनकी पत्नी और दो बच्चे झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जुआफर गांव के गिरधारी प्रसाद की पत्नी रेखा देवी किचेन में खाना बना रही थी. उनका बेटा शिवम और सत्यम अपनी मां के पास ही था. उसी दौरान गैस लीक होने के कारण अचानक से सिलेंडर में आग पकड़ लिया. जब तक वे लोग कुछ समझते, तब तक किचेन में चारों तरफ से आग पकड़ लिया.
रेखा देवी बच्चे को लेकर घर से भागी लेकिन उसका एक बेटा सत्यम घर में ही फंस गया. उसके बाद गिरधारी प्रसाद अपने बेटे को बचाने के लिए घर में घुसे. जिस वजह से गिरधारी प्रसाद और उनके बेटे झुलस गए. ग्रामीणों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर में रखे सामान जलकर राख हो गए.