पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा इलाके में भारतीय
वायु सेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटना का शिकार
हो गया. राहत की बात ये रही कि इसमें सवार
दोनों पायलट सुरक्षित हैं. जानकारी के मुताबिक
वायु सेना का एक हॉक ट्रेनर विमान दुर्घटना का
शिकार हुआ, जिसमें पायलट ट्रेनिंग के लिए उड़ान
भर रहे थे. जैसे ही विमान में खराबी की आशंका
पायलट्स को हुई वैसे ही वो उससे बाहर निकल
गए. ऐसे में दोनों पायलट्स की जान बच गई और
फिलहाल वो सुरक्षित है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ