पापुआ न्यू गिनी में भीषण नरसंहार, 64 लोगों की हत्या से दुनिया में हड़कंप, जानिए मामला लोगों की हत्या से , दुनिया में हड़कंप, जानिए मामला
न्यूज एजेंसी AFP से बातचीत में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा कि 'हमारा मानना है कि अब भी झाड़ियों में कई लाशें छिपी हुई हैं.' पुलिस को तमाम फोटो-वीडियो मिले हैं जो कथित रूप से घटनास्थल के हैं. सड़क किनारे लाशें बिछी हुई थीं. सभी शव खून से लथपथ थे और उनपर कोई कपड़ा नहीं था. इन नरसंहार को पापुआ न्यू गिनी के तीन जनजातीय समूहों के संघर्ष का नतीजा बताया जा रहा है.
पिछले साल, हिंसा में करीब 150 लोगों के मारे जाने के बाद पूरे प्रांत में लॉकडाउन करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर तमाम फुटेज वायरल हुए थे जिसमें लोगों को ट्रकों के पीछे बांधकर घसीटा जा रहा था.
पापुआ न्यू गिनी में क्यों होती है इतनी हिंसा
- पापुआ न्यू गिनी के पहाड़ी इलाकों में जनजातीय समूह सदियों से आपस में लड़ते रहे हैं. हालांकि, अब नए-नए हथियारों तक पहुंच ने हिंसा में कई गुना इजाफा किया है. पुलिस के मुताबिक, हत्यारों ने SLR, AK-47, M4, AR15 और M16 राइफलों जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया.
- पहाड़ी इलाकों में रह-रहकर हिंसा की आग भड़क उठती है. हाल के सालों में पापुआ न्यू गिनी के इस इलाके ने बड़े पैमाने पर हत्याएं देखी हैं. सरकार ने साम-दाम-दंड-भेद सब उपाय कर लिए, लेकिन हिंसा काबू नहीं कर पाई. सेना ने भी करीब 100 सैनिकों को तैनात कर रखा है लेकिन वे ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर हैं.
- पापुआ न्यू गिनी की आधी से ज्यादा आबादी 24 साल से कम उम्र की है. रोजी-रोटी का संकट है तो युवा हिंसा का रुख करते हैं. तमाम जनजातीय समूह आपस में अपनी शान के लिए टकराते हैं. जर-जमीन से लेकर दोस्ती-रिश्तेदारी में अनबन पर भी खून बहाया जाता है.
- आमतौर पर नरसंहार की ऐसी घटनाएं बेहद रिमोट इलाकों में अंजाम दी जाती हैं. इन हमलों में नागरिकों को भी बख्शा नहीं जाता. पहले के कई मामलों में गर्भवती महिलाओं से लेकर बच्चे और बूढ़े तक शिकार बने हैं. हत्याओं का तरीका भी बेहद वीभत्स रहता है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पापुआ न्यू गिनी में हिंसा पर चिंता जाहिर की. उन्होंने एक रेडियो इंटरव्यू में कहा, "पापुआ न्यू गिनी से जो खबर आई है वह बहुत परेशान करने वाली है. हम पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग और पापुआ न्यू गिनी में सुरक्षा के लिए काफी सहायता दे रहे हैं."
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ