Motihari: तुरकौलिया के दो मजदूर को चेन्नई में ट्रेन से फेंका तो कहीं अपहृत छात्रा हुई बरामद, जानें विस्तार से
मोतीहारी।
अरेराज से अपहृत छात्रा तुरकौलिया से बरामद।
हरसिद्धि पुलिस ने अपहरण कर्ता को भी किया गिरफ्तार।
मंझार अपने ससुराल में अपहृत लड़की को लेकर छुपा था अपहरण कर्ता।
तुरकौलिया के मंझार के परमेश्वर सिंह का दामाद है अपहरण कर्ता मंजय प्रसाद।
हरसिद्धि के घीवाढार पंचायत के एक गांव की रहने वाली है बरामद लड़की।
हरसिद्धि पुलिस मामले की जांच में जुटी।
ब्रेकिंग
मोतीहारी।
तुरकौलिया के कवलपुर के दो मजदूर को चेन्नई में ट्रेन से फेंका।
एक मजदूर बिजली के तार के चपेट में आने से झुलसा, मौत।
दूसरा जख्मी मजदूर जिंदगी व मौत से है जूझ रहा।
तमिलनाडु मजदूरी करने जा रहे थे दोनो मजदूर।
चेन्नई से थोड़ी देर में तुरकौलिया पहुंचेगा मजदूर का शव।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ