प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि को 151 गरीब कन्याओं के विवाह का महोत्सव आयोजित होने जा रहा है. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यह नवयुगल परिणय सूत्र में बंधेंगे. आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आसपास के गांव के सरपंच और सचिव अपने-अपने गांवों में पीले चावल वितरित कर ग्रामीणों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. यह आयोजन 100 एकड़ के विशाल परिसर में संपन्न कराया जाएगा.
सीहोर में 7 से 14 मार्च तक शिवपुराण कथा
समारोह में 151 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाएगा, जिसमें छतरपुर जिले से 75, पन्ना से 14, टीकमगढ़ से 10, झांसी से सात, दमोह से सात, महोबा से सात, सागर से चार, सतना से चार बेटियां शामिल हैं. इधर सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर सात से 14 मार्च तक सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. इस कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी ने स्थानीय रेस्ट हाउस में पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों और विठ्ठलेश्वर सेवा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने कथा स्थल के आसपास के स्थानों-मार्गों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने व्यवस्था के लिए पर्याप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए वो पांच मार्च को अपने डयूटी स्थल पर पहुंचे कर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को भली भांति समझे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ