ट्रैक्टर से गिराई वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति, पत्थरबाजी आगजनी से बवाल, video वायरल

Digital media News
By -
0
ट्रैक्टर से गिराई वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति, पत्थरबाजी आगजनी से बवाल, video वायरल
viral video

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, माकड़ोन गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति स्थापित करने की बात को लेकर भीम आर्मी के गुंडे कुछ लोगों से भिड़ गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुछ गुंडे ने सरदार पटेल जी की स्थापित मूर्ति को ट्रैक्टर से गिरा दिया है. साथ ही दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई है.


मामला उज्जैन के माकडोन के मंडी गेट की है. यहां बुधवार (24 जनवरी) की रात भीम आर्मी के गुंडों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिरा दिया. बता दें कि यह लोग उस स्थान पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे. लेकिन वहां सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा रखने पर इन लोगों ने विवाद कर दिया. इसके साथ ही दोनों पक्षों में पथराव होने लगा.

लंबे समय से चल रहा था विवाद

जानकारी के अनुसार मंडी गेट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा रखे जाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीम आर्मी के लोग ट्रैक्टर की मदद से सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को गिरा रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ने कही यह बात

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने आगे बताया कि उस स्थान पर डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग की जा रही थी. लेकिन बुधवार देर रात को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया, जिसके बाद यह घटना हुए.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)