viral video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुछ गुंडे ने सरदार पटेल जी की स्थापित मूर्ति को ट्रैक्टर से गिरा दिया है. साथ ही दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई है.
मामला उज्जैन के माकडोन के मंडी गेट की है. यहां बुधवार (24 जनवरी) की रात भीम आर्मी के गुंडों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिरा दिया. बता दें कि यह लोग उस स्थान पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे. लेकिन वहां सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा रखने पर इन लोगों ने विवाद कर दिया. इसके साथ ही दोनों पक्षों में पथराव होने लगा.
लंबे समय से चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार मंडी गेट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा रखे जाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीम आर्मी के लोग ट्रैक्टर की मदद से सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को गिरा रहे हैं.
बीजेपी सरकार के संरक्षण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को बेरहमी से उज्जैन में तोड़ दिया गया अपमानित किया गया।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) January 25, 2024
पटेल जी का अपमान गुजरात से शुरू हुआ जब उनके नाम पर बने दशकों पुराने स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया।
देशभर का पटेल समाज आहत है।… pic.twitter.com/YK9VyShBo3
पुलिस अधीक्षक ने कही यह बात
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने आगे बताया कि उस स्थान पर डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग की जा रही थी. लेकिन बुधवार देर रात को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया, जिसके बाद यह घटना हुए.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ