IND vs AFG cricket: भारतीय टीम से बाहर हुए विराट कोहली, तो इस खिलाड़ी को हुई 8 साल की जेल

Digital media News
By -
0
IND vs AFG cricket: भारतीय टीम से बाहर हुए विराट कोहली, तो इस खिलाड़ी को हुई 8 साल की जेल

IND vs AFG, Virat Kohli Ruled Out: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार 11 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा की बतौर कप्तान और विराट कोहली की 14 महीनों बाद इस फॉर्मेट में वापसी से फैंस काफी खुश थे।

पर अब मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के बाहर होने की जानकारी दी।

राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट

हेड कोच द्रविड़ ने कंफर्म किया है कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों की वजह से पहला टी20 मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि विराट कोहली अगले मैच के लिए 14 जनवरी को इंदोर में खेलते हैं या नहीं। वहीं इसके अलावा जानकारी ऐसी भी है कि रोहित शर्मा अभी 11 जनवरी को मैच है और 10 तारीख तक मोहाली नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, राहुल द्रविड़ ने बताया है कि रोहित और यशस्वी ही पारी की शुरुआत करेंगे। यानी शुभमन गिल को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।


14 महीने बाद हुई थी वापसी

विराट कोहली ने 10 नवंबर 2022 को आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरे थे। तब से अब तक वह एक बार भी टी20 टीम में नहीं चुने गए। अब जब 14 महीने बाद उनकी वापसी हुई थी तो वह टीम से बाहर हो गए हैं। दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को होगा। देखना होगा कि वह वापसी कर पाते हैं या नहीं।


क्यों नहीं खेलेंगे विराट?

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तो इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है। पर एक कारण यह भी हो सकता है कि इस मैच के दिन ही उनकी बेटी वमिका का जन्मदिन होता है। वमिका कोहली का यह दूसरा जन्मदिन होने वाला है। उनका जन्म 11 जनवरी 2022 को हुआ था। हो सकता है कि शायद इसी कारण विराट कोहली इस मैच के लिए अनुपस्थित रहेंगे।

रेप केस में फंसा दुनिया का नामी क्रिकेटर, 8 साल की हुई सजा, IPL में भी लूटी थी महफिल

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लमिछाने को आठ साल की जेल की सजा सुनाई गई है। रेप के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद काठमांडू की एक अदालत ने यह फैसला सुनाया है।

23 साल के संदीप नेपाल क्रिकेट के बड़ा चेहरा रहे हैं और वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले साल दिसंबर महीने में नाबालिग लड़की ने संदीप लमिछाने पर रेप का आरोप लगाया था। अक्टूबर 2022 में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में संदीप लमिछाने को गिरफ्तार किया गया। संदीप लमिचाने पर आरोप है कि उन्होंने काठमांडू के एक होटल में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया।

इसके बाद संदीप लमिछाने के गिरफ्तार किया गया, हालांकि पिछले साल उन्हें अगस्त महीने में कोर्ट से राहत मिली थी। जुर्माने के साथ 8 साल की सजा संदीप लमिछाने बेल पर थे। बीते साल 12 जनवरी को पटन हाइकोर्ट ने अपने फैसले में 2 मिलियन जुर्माने के साथ संदीप लमिछाने को बेल पर रिहा करने का आदेश दिया था। लेकिन शिशिर राज ढकाल की पीठ ने बुधवार (10 जनवरी) को रेप मामले में सुनवाई करते हुए तीन लाख नेपाली रुपए (1.87 लाख भारतीय रुपए) का भी जुर्माना लगाया है, जबकि दो लाख नेपाली रुपए (1.24 लाख भारतीय रुपए) जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया है। मामले को साजिश करार दिया था पिछले साल 2023 में काठमांडू में गिरफ्तार होने से कुछ समय पहले लामिछाने ने फेसबुक पर लिखा था कि वह जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करेंगे और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। संदीप ने इस मामले को तब 'साजिश और गलत आरोप' करार दिया था।

 42 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा छूआ संदीप लमिछाने के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने सिर्फ 42 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा छू लिया था। इसके साथ ही संदीप ने राशिद खान को भी पछाड़ दिया था, जिन्होंने 100 विकेट हासिल करने में 44 मैच खेले थे। इसके साथ ही लमिछाने उन गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने लगातार तीन वनडे इंटरनेशनल पारियों में चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। लामिछाने का एवरेज (मिनिमम 1000 गेंद) वनडे इंटरनेशनल में 18.06 का है, जो बाकी गेंदबाजों से बेहतर है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)