मैच प्रेमियों के लिए ये ख़बर, बदल गया चैनल, जानें कब और कहां देखें IND vs AFG टी20
नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार (11 जनवरी) को मोहाली में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जहां भारत ने सभी मैचों में जीत दर्ज की है.भारतीय टीम ने हाल में साउथ अफ्रीका में वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जिसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा था जबकि लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार एप्प पर किया जा रहा था लेकिन घरेलू मैचों के लिए चैनल बदल गया है. भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 मैचों की सीरीज का लाइव प्रसारण देखने के लिए आपको चैनल बदलना होगा.
भारत ने हाल में जहां साउथ अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है वहीं अफगानिस्तान ने यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. दाएं हाथ के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने युनाइटेड अरब अमीरात के खिलाफ यह टी20 सीरीज जीती. अफगानिस्तान की ओर से यूएई के खिलाफ पहले टी20 में रहमनुल्लाह गुरबाज ने सेंचुरी जड़ी वहीं गेंदबाजी में पेसर नवीन उल हक और फजलहक फारुकी ने बेहतरीन गेंदबाजी की. भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) टी20 बाइलेटरल सीरीज पहली बार आयोजित की जा रही है.
[q]भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?[/q]
[ans]भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार (11 जनवरी) को खेला जाएगा.[/ans]
[q]भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?[/q]
[ans]भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.[/ans]
[q]भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?[/q]
[ans]भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार (14 जनवरी) को खेला जाएगा.[/ans]
[q]भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?[/q]
[ans]भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.[/ans]
[q]भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?[/q]
[ans]भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच बुधवार (17 जनवरी) को खेला जाएगा.[/ans]
[q]भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?[/q]
[ans]भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.[/ans]
[q]भारत और अफगानिस्तान के बीच तीनों टी20 मैच कितने बजे से खेले जाएंगे?[/q]
[ans]भारत और अफगानिस्तान के बीच तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुयार शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे.[/ans]
[q]भारत और अफगानिस्तान टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?[/q]
[ans]भारत और अफगानिस्तान टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) नेटवर्क पर देख सकते हैं.[/ans]
[q]भारत और अफगानिस्तान टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?[/q]
[ans]भारत और अफगानिस्तान टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा (JioCinema app) एप्प पर फ्री में देख सकते हैं.[/ans]
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ