Crime News: फेमस यूट्यूबर की पीट-पीटकर की हत्या, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
Crime News: फेमस यूट्यूबर की पीट-पीटकर की हत्या, जानें पूरा मामला

यूपी के नोएडा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां यूट्यूबर दीपक नागर (Youtuber Deepak Nagar) को उसके दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र की है।

घटना रविवार रात की है। दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

इस मामले में फिलहाल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर दीपक के फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख से ज्यादा है। दीपक मां के साथ मिलकर करीब 5 साल से कॉमेडी वीडियो बनाता था। कुछ दिनों से उसे यूट्यूब से पैसे भी मिलने लगे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 28 जनवरी की रात मनीष और कुछ लोगों ने अपने घर पर पार्टी में दीपक को बुलाया था। उन लोगों ने पार्टी में शराब का सेवन किया, जिसके बाद किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और फिर मारपीट होने लगी।

मारपीट के दौरान दीपक के सिर में पंच लग गया, पार्टी में बीच बचाव कर लड़ाई रोक दी गयी। दीपक वहां से अपने घर चला गया।

घर आने के 1-2 घंटे बाद दीपक की तबीयत खराब हो गए। उसे इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में लेकर गए लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)