Crime News: 'जय श्री राम' का नारा लगाकर चंदा माँग रहे हिन्दू किसान नेता की हत्या, मचा बवाल

Digital media News
By -
3 minute read
0
Crime News: 'जय श्री राम' का नारा लगाकर चंदा माँग रहे हिन्दू किसान नेता की हत्या, मचा बवाल
Crime Desk:

उन्नाव। जय श्री राम के नारे से खीझे हिस्ट्रीशीटर काले खां ने दहशत बरकरार रखने के लिए पहले दुर्गाशंकर को लहूलुहान किया, फिर उलाहना देने घर पहुंचे उसके भाई भाकियू नेता विनोद कश्यप को बंधक बना ईंट-पत्थर से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ प्रहार किए।

कानपुर में हुए पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि हुई है। बवाल की आशंका को देखते हुए गंगाघाट कोतवाली के साथ कानपुर के स्वरूप नगर थाना का फोर्स भी वहां तैनात रही।

कल्याणपुर सीएचसी के डॉ. अवधेश उमर ने विनोद के शव का पोस्टमार्टम किया। गोली मारे जाने के आराेप को देखते हुए वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम के दौरान सिर में गोली न मिलने से एक्सरे कराया गया। हालांकि, एक्सरे में भी गोली मारने की पुष्टि नहीं हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर सात से आठ चोटें मिली हैं। जिसमें लाठी-डंडों के साथ ही भारी वस्तु ईंट या पत्थर के प्रहार किए जाने की आशंका है। सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार से सिर की तीन हड्डियां टूट गईं। कोमा में जाने से मौत की पुष्टि हुई है।

रासुका पर विचार, लगेगा गैंगस्टर, कुर्क होगी संपत्ति: एसपी

एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर काले खां व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दोबारा गैंगस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति जब्त की जाएगी। पूर्व के मुकदमों में हुई बेल निरस्त कराई जाएगी। मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। एक माह के अंदर सजा हो, इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी। इसके अलावा रासुका जैसी कार्रवाई पर विचार होगा। इसके अलावा घटना की जांच कराई जा रही है, जिस पुलिसकर्मी की लापरवाही मिली, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

सुबह से शाम तक पांच बार भड़का आक्रोशित भीड़ का गुस्सा

संवाद सूत्र, शुक्लागंज। भाकियू नेता विनोद कश्यप की हत्या व रविवार दोपहर शव आने तक पांच बार भीड़ का आक्रोश भड़का। दोपहर एक बजे हत्याकांड से भड़की भीड़ नवीन गंगापुल पर जाम लगाने के लिए राम नाम के झंडे लेकर जय श्री राम का नारा लगा नवीन पुल की ओर बढ़ने लगी। जिसे पुलिस फोर्स ने रास्ते में तीन बार रोक कर समझाने का प्रयास किया। उसके बाद भी पुलिस का घेरा तोड़ते हुए गुस्साई भीड़ पुराने गंगापुल रेलवे क्रासिंग तक पहुंच गई। यहां पुलिस के लाठी पटकने पर भीड़ लौट गई।

बवाल की आशंका पर दुकानाें के गिरे रहे शटर

संवाद सूत्र, शुक्लागंज। भाकियू नेता की हत्या के बाद से पश्चिमी गंगाघाट में तनाव का माहौल रहा। सुबह से कई बार अपराधी काले का एनकाउंटर किए जाने की मांग तेज रही। बवाल की आशंका को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर बंद रखे। सुबह से शाम तक मिश्रा कालोनी से पुराने यातायात पुल चौराहे तक सड़क के दोनों ओर दुकानें बंद रहीं।

रात में एक सिपाही, सुबह छावनी बना चंपापुरवा

संवाद सूत्र, शुक्लागंज। भाकियू नेता की हत्या व मामला दो समुदायों के बीच का होने से पश्चिमी गंगाघाट क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त हो गया। रात में डीएम व एसपी के घटनास्थल व दिवंगत के घर रुकने तक तो भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा पर उनके जाते ही पीड़ित के घर से पुलिस कर्मी नदारद हो गए। वहीं हत्याराेपित हिस्ट्रीशीटर काले खां के मुहल्ले में महज एक सिपाही ही ड्यूटी पर तैनात मिला। सुबह फिर से पुलिस ने मुहल्ले को छावनी बना दिया। पीड़ित परिवार रात में बार-बार मांग करता रहा कि उन्हें जान का खतरा है और पुलिस अधिकारियों के जाते ही चली गई।

परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे विभिन्न दलों के नेता

संवाद सूत्र, शुक्लागंज। भाकियू नेता विनोद की हत्या पर सोमवार को सपा नेता वीरेंद्र शुक्ला ने उनके घर जाकर स्वजन को न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने दोषियों को सख्त सजा दिलाने व लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। वहीं हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने दिवंगत के घर पहुंच कर उनके स्वजन को ढांढस बंधाते हुए न्याय दिलाने व हर संभव मदद का भरोसा दिया। कांग्रेसियों में पुत्तीलाल वर्मा, जयपाल साहू, आदि ने हत्यारोपितों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)