कोई अलग अंदाज में पहुंच रहा है, कोई भक्त प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रसाद भेज रहा है तो कोई भेंटे. लेकिन कुछ राम भक्त ऐसे हैं जो राम मंदिर को अपने आभूषणों में सजाकर पहन रहे हैं.
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भक्त ने सोने और हीरे से जुड़ी अयोध्या के राम मंदिर की कलाकृति वाली अंगूठी बनवाई है. यह देखने में बहुत सुंदर लग रही है. द इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या के ऐतिहासिक राम मंदिर के डिजाइन की हीरे से जड़ी यह अंगूठी 18 कैरेट सोने से बनी हुई है. यूपी के मुरादाबाद में बनी इस अंगूठी कीमत 1,25,000 रुपए बताई जा रही है.
आगे जानें कि भक्ति कैसे मना रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह...
भक्त घरों में सजा रहे राम मंदिर मॉडल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लहर पूरे देश में है. बाजार में श्री राम झंडे, पूजा सामग्री और राम मंदिर के छोटे-छोटे आर्टिफिशियल मॉडल खूब बिक रहे हैं. देश में जगह-जगह भंडारी का आयोजन किया जा रहा है. कुछ रामभक्त ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन व्रत रखकर भक्ति का आनंद ले रहे हैं.
मुस्लिम युवक ने लिया 51000 टैटू बनाने का संकल्प
लोगों की राम मंदिर के प्रति दीवानगी , एक भक्त ने हीरे जड़ित अंगूठी ही बनवा दी.. मंदिर के मॉडल की#RamMandirPranPrathistha #RamMandir pic.twitter.com/WY0FR87fOD
— Viral Baba (@user189876) January 22, 2024
कानपुर की रहने वाली फराज अहमद ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 51,000 हजार जय श्री राम के टैटू बनाने का अनोखा संकल्प लिया है. इस खबर की फैलने के बाद कानपुर में जय श्री राम की टैटू बनवाने वालों की लाइन लग गई है.
लोगों की राम मंदिर के प्रति दीवानगी , एक भक्त ने हीरे जड़ित अंगूठी ही बनवा दी.. मंदिर के मॉडल की#RamMandirPranPrathistha#RamMandirpic.twitter.com/WY0FR87fOD
— Viral Baba (@user189876)
">
चंडीगढ़ का सेवा दल अयोध्या में 45 दिन लगाएगा लंगर
चंडीगढ़ के गौरी शंकर सेवा दल को भी अयोध्या में लंगर लगाने की सेवा मिली है. यह सेवा दल 25 जनवरी से अयोध्या में लंगर शुरू करेगा. इसके बाद अगले 45 दिन तक संस्था अयोध्या में सेवा करेगी. अयोध्या में लंगर सेवा की तैयारी चंडीगढ़ में चल रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में मक्के की रोटी और सरसों के साग की तैयारी की जा रही है. यहां महिलाएं राम के भजनों को गाते हुए मक्के की रोटियां और सरसों का साग बनाने की तैयारी में हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ