वहीं इस बिल को देखकर मजदूर का सिर भी चकरा गया। हालांकि, मजदूर ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की, जिसके बाद बिल में सुधार किया गया। घर पर जलता है एक बल्ब और एक पंखा बताया जा रहा है कि मुशहरी के मणिका उर्फ विशुनपुर चांद के उपभोक्ता जमीर अंसारी को विभाग द्वारा 1 करोड़ 29 लाख 846 रुपए का बिजली बिल आया है। इस पर जमीर ने कहा कि हम हर महीने बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं।
हर महीने 200 से 300 बिल आता है। लेकिन अचानक 1 करोड़ का बिल आ गया। हम गरीब आदमी है इतना बिजली बिल कहां से चुकाएंगे। मजदूर के मुताबिक उसके घर पर एक बल्ब और एक पंखा ही जलता है।
उपभोक्ता जमीर अंसारी ने यह भी बताया कि दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक 42 यूनिट बिजली की खपत हुई। इसके बाद मार्च से लेकर जून तक 331 यूनिट बिजली की खपत हुई और औसत पर बिल बनाया गया। वहीं जुलाई में 327 यूनिट, अगस्त में 64, सितंबर में 67 यूनिट बिजली खपत हुई। दूसरे राज्य से जारी हथियार लाइसेंस का 15 फरवरी तक करा लें सत्यापन, सरकार का निर्देश जारीजांच के बाद बिल में किया गया सुधार वहीं इतना अधिक बिजली बिल आने पर मजदूर ने विभाग के पूर्वीं डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ने सहायक विद्युत अभियंता और जेई को जांच का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि बिल में सुधार होने के बाद उपभोक्ता को पिछला बकाया सहित 33,378 रुपये का बिल चुकाना है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ