एक वक्त था कि हम पृथ्वी को सिर्फ ज़मीन के तौर पर ही देख सकते थे लेकिन बदलाव कुछ ऐसा हुआ कि अब अंतरिक्ष से भी धरती देखी जा सकती है.
आपने कई वीडियो में धरती को नीले और सफेद रंग में दमकते हुए देखा होगा. आज हम आपको अंतरिक्ष से शूट किया गया एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें धरती चांद की रोशनी में जगमगा रही है. ये वीडियो इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से रिकॉर्ड किया गया है और इसमें आप चमकती धरती को घूमते हुए देख सकते हैं.
चांदनी में दमकती धरती देखिए …
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि धरती सूर्य की रोशनी जाने के बाद भी अपनी गति से घूमती हुई दिख रही है. आप पृथ्वी को गहरे नीले और सफेद रंग में देख सकते हैं, जबकि इसके एक तरफ बिजली से जगमगाता नज़ारा भी देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से इस टाइमलैप्स वीडियो को रिकॉर्ड किया गया, जो चांदनी रात में धरती को दिखा रहा है.
दिलचस्प है नज़ारा …
A night flight over the moonlit Earth in the International Space Station.pic.twitter.com/bW51VbVsMt
— Wonder of Science (@wonderofscience) December 21, 2023
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक करीब 2 लाख लोगों ने देखा है और 2.6 हज़ार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा कि ये सांसें थाम देने वाला नज़ारा है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ