Motihari: दहेज़ में नहीं मिले 10 लाख रुपए तो ले ली विवाहिता की जान, तुरकौलिया थाना क्षेत्र की हैं घटना
मामले में मृतक महिला के भाई ने दहेज में 10 लाख रूपया नही देने पर हत्या करने का लगाया आरोप।
सुगौली भरगावा के लालाबाबू यादव ने कहा, उसकी बहन को ससुराल वालो ने फंदा में टांगकर किया है हत्या।
सुबह में बहन शीला ने फोन से मैके बुला ले जाने का किया था बात।
रोते हुए लालबाबू ने कहा, आने में थोड़ी देरी हो गई, तबतक हत्यारो ने बहन का ले लिया था जान।
मृतक महिला के ससुर नंदू यादव, पति कुंदन यादव सहित छह आरोपित।
सभी आरोपित घर छोड़कर है फरार।
तुरकौलिया पुलिस हत्यारो की खोज में जुटी।
Motihari:
ब्रेकिंग
मोतीहारी।
हरसिद्धि के मटियारिया के युवक का दस दिन पूर्व काटकर हत्या करने का आरोप।
जागापाकड़ के रामनगर में किया गया हत्या।
मामले में मृतक युवक के पिता ने थाना में दिया आवेदन।
मृतक युवक के ससुराल वालों पर लगा है हत्या का आरोप।
मृतक युवक के सास, ससुर, साला, पत्नी सहित नौ लोग आरोपित।
भादा नहर से बरामद दो पैर को मृतक हरेंद्र सहनी का होने का किया दावा।
हरसिद्धि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ