हिन्दुस्तानी दूल्हा, पाकिस्तानी दुल्हन...बार्डर पार करके निकाह करने भारत आई जावरिया

Digital media News
By -
1 minute read
0
हिन्दुस्तानी दूल्हा, पाकिस्तानी दुल्हन...बार्डर पार करके निकाह करने भारत आई जावरिया

अजब गजब डेस्क:

कोलकाता निवासी व्यक्ति से शादी करने के लिए एक पाकिस्तानी युवती ने मंगलवार 5 दिसंबर 2023 को वाघा अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया। दोनों की शादी अगले साल जनवरी में होने वाली है कराची की रहने वाली जावेरिया खानम ने अमृतसर जिले में अटारी से भारतीय सीमा में प्रवेश किया जहां उनके मंगेतर समीर खान और उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया खानम ने कहा मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है यहां आकर मैं बहुत खुश हूं यहां पहुंचते ही मुझे काफी प्यार मिला जनवरी के पहले हफ्ते में शादी होगी मां के फोन पर देखा तो हो गया प्यार।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)