Viral News: बिहार में एक लड़की ने दुसरी लड़की से की शादी, मांग में भरा सिंदूर, ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही समलैंगिक विवाह के मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद देश में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला है बिहार के जमुई और लखीसराय जिले का जहां दो युवतियों की दोस्तीप्यार में बदल गई। दोनों ने जमुई के एक मंदिर में शादी ली। मुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी अशोक तांती की 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी पति की भूमिका में रहेंगी। जबकि लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के कुसंडा गांव निवासी कामेश्वर तांती की 20 वर्षीय पुत्री कुमकुम कुमारी उर्फ कोमल कुमारी पत्नी की भूमिका में रहेंगी ।
घर वालों के डर से पटना भाग गई थी बताया जाता है कि दोनों ने समलैंगिक विवाह पिछले 24 अक्टूबर को जमुई के एक मंदिर में रचाई। फिर घर वाले के डर से राजेन्द्र नगर पटना भाग गई थी। पति की भूमिका निभा रही युवती के स्वजनों ने पत्नी की भूमिका निभा रही युवती पर अपहरण करने के आरोप में लक्ष्मीपुर थाना में मामला दर्ज कराया था।