Viral news: बच्ची के शरीर पर उभर रहे 'राम' और 'राधे' नाम के शब्द ! देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़
By -
नवंबर 08, 20231 minute read
0
यूपी के हरदोई में माधवगंज थाना क्षेत्र के सहिना गांव का एक चौंकाने वाला वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। इस वीडियो में गांव के एक किसान की आठ साल की बेटी अपने शरीर पर 'राम राम' और 'राडे राडे' शब्द लिखती नजर आ रही है. इस परिवार के मुताबिक, जब उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली तो वे इसका कारण नहीं बता सके। किसी को समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों होता है. लोग इसे भगवान का चमत्कार मानते हैं और आस्था के साथ साझा करते हैं. हालाँकि, भारत इस वीडियो में किए गए दावों को स्वीकार नहीं करता है। गांव निवासी किसान देवेंद्र उर्फ राहुल की आठ वर्षीय बेटी साक्षी देवी शहर के एक निजी स्कूल में छात्रा है। इस परिवार के अनुसार, पिछले 20 दिनों में, इस लड़की के पेट और पैरों सहित त्वचा पर देवी-देवताओं के नाम और अक्षर अचानक दिखाई दिए और कुछ देर बाद अपने आप गायब हो गए। अचानक हुई इस घटना से स्कूल के शिक्षक, ग्रामीण और स्थानीय निवासी आश्चर्यचकित रह गये।