Viral Video: पटरी पर खड़ा होकर रील बना रहा था शख्स, पीछे से आई ट्रेन और निगल ली युवक की जिंदगी, देखें खौफ़नाक वीडियो
सोशल मीडिया के इस जमाने में आजकल हर कोई वीडियो बनाकर लोगों के बीच पॉपुलर होना चाह रहा है. दुनियाभर से रोजाना करोड़ों वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलती हैं. कुछ लोग कुछ नया करने के चक्कर में अक्सर खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं.जबकि कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए खतरनाक जगहों का चुनाव करते हैं. ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लोगों ने महज़ कुछ लाइक्स और व्यूज़ पाने के लिए खतरनाक जगहों पर वीडियो बनाई और गंभीर हादसे की चपेट में आने की वजह से उनकी जान चली गई.
अब ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आया है. दरअसल जहांगीराबाद का रहने वाला फरमान अपने 3 दोस्तों के साथ जुलूस देखने के लिए जा रहा था. हालांकि बीच रास्ते में ही उसने कहा कि वह रेलवे क्रॉसिंग के पास रुककर पटरी पर एक रील बनाना चाहता है. दोस्तों ने भी उसकी ये बात मान ली. फरमान बिना कुछ सोचे-समझे सीधा रेलवे ट्रैक पर जाकर खड़ा हो गया. रील बनाने की धुन के चलते उसे पीछे से आ रही ट्रेन दिखाई नहीं दी, लिहाजा ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया.
वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना को साफ-साफ देखा जा सकता है. फरमान चलते हुए रेलवे ट्रैक की तरफ जा रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने कानों में ईयरबड्स लगाए हुए हैं. शायद इसी वजह से उसे ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया.
जैसे ही वह ट्रैक के नजदीक जाने लगता है, ठीक तभी ट्रेन उसे जोरदार टक्कर मार देती है. टक्कर लगने के बाद शख्स उछलता हुआ आगे की ओर चला जाता है और ट्रेन के पहियों के नीचे आ जाता है. यहां हैरान करने वाली बात यह भी है कि जो दोस्त उस वक्त घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्हें ट्रेन नजर क्यों नहीं आई, जबकि उनका चेहरा ट्रेन की तरफ ही था.tw // disturbing
— زماں (@Delhiite_) September 30, 2023
Barabanki: A teenager Farmaan (14) who was purportedly making a video for Instagram reels along the railway tracks was kiIIed when he was struck by a running train. pic.twitter.com/Ysxl895ABD
फरमान की हुई मौत
इस घटना में फरमान की मौत हो गई है. उसकी मौत से न सिर्फ उसका पूरा परिवार, बल्कि दोस्त भी गहरे सदमे में हैं. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने अपना दोस्त खो दिया है.