Viral Video: पुलिसवालों की शर्मनाक करतूत, दुर्घटना में मौत के बाद शव को नहर में फेंका, वीडियो देख SSP ने लिया एक्शन

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: पुलिसवालों की शर्मनाक करतूत, दुर्घटना में मौत के बाद शव को नहर में फेंका, वीडियो देख SSP ने लिया एक्शन
बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस की शर्मनाक लापरवाही और संवेदनहीनता उजागर हुई है। जिले के फकुली में हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड में दुर्घटना में मरे एक अधेड़ड का शव सड़क से उठाकर पुलिसकर्मियों ने अस्पताल भेजने के बजाय नहर में फेंक दिया।

वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि ट्रक की ठोकर से व्यक्ति की मौत हुई थी। अधेड़ खख्श को कुचलने के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर भाग गया।

पुल से नहर मे शव फेंकते हुए पुलिस कर्मियों के इस करतूत का वीडियो राहगीरों ने बना लिया है। यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल कर रहे लोग इसमें दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि Digital Media नहीं करता । हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शव को फिर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने
मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है की फकुली ओपी प्रभारी को दुर्घटना की एक सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा। लेकिन कुछ अवशेष सड़क पर रह गए थे, जिसे नहर में प्रवाहित किया गया है। हालांकि वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पूरे शव को पुलिसकर्मी नहर में पुल से नीचे फेंक रहे हैं। मृतक अधेड़ और कपड़े तार तार है। शव दो पुलिसकर्मी उठाकर लाते हैं। फिर उसे पुल की रेलिंग पर रखते हैं। उसे एक पुलिस कर्मीं पांव पकड़ कर उठाता है और दूसरे डंडे से धकेल कर पुल के नीचे गिरा देता है। इस दौरान कई गाड़ियां उधर से गुजरती है।

वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को पुलिस ने फिर से शव को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने इसका भी वीडियो बना लिया। जब फकुली ओपी प्रभारी मोहन कुमार से सवाल किया गया तो उन्हें कोई जवाब नहीं सूझ रहा था। उन्होंने भी मामले में गलतबयान कर बरगलाने का प्रयास किया। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। कहा है कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सत्यता के अनुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)