Nushrratt Bharuccha: इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सकुशल लौटीं अपने वतन भारत, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Nushrratt Bharuccha: इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सकुशल लौटीं अपने वतन भारत, देखें वीडियो
नई दिल्ली। Nushrratt Bharuccha Back Mumbai: फलस्तीन और इस्राइल के बीच का माहौल एक बार से गर्माया हुआ है। शनिवार की सुबह फिलिस्तीन ने इजरायल पर हमला किया। इस हमले से 300 लोगों की जान गई और हजारों की संख्या में लोग घायल है।

इस बीच खबर आई कि नुसरत भरूचा इजराइल में फंस गई है, जिसके चलते एक्ट्रेस से संपर्क नहीं हो पा रहा है था। हालांकि, अब नुसरत के परिवार और फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस अपने देश वापस लौट आई हैं।

मुंबई लौटी नुसरत भरूचा

समाचार एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बॉडीगार्ड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। जैसे ही एक्ट्रेस एयरपोर्ट से बाहर निकलती है तभी मीडिया उन्हें चारों तरफ से घेर लेती है।
नीचे देखें वीडियो 
इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर थोड़ा डर नजर आया। उन्हें मीडिया से कहा, मैं घर आ गई हूं मुझे घर जाने दे, प्लीज मुझे गाड़ी तक जाने दे और वह अपनी गाड़ी में बैठकर घर की और निकल गई।


दूतावास की मदद से लौटी भारत

इससे पहले ANI ने बताया था कि आखिरकार अभिनेत्री नुसरत भरुचा से संपर्क किया गया और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। वह सुरक्षित हैं और भारत आ गई हैं। बता दें कि नुसरत हाइफी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए इजराइल गई थी और हमास के हमले के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)