Viral Video: लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही 5 साल की मासूम, रो-रोकर लगाती रही आवाज, वीडियो आया सामने, आप भी देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में 20 मिनट तक लिफ्ट में अकेली बच्ची फंसी रही. इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में बच्ची चिल्ला चिल्ला कर मदद की गुहार लगाती हुई नजर आ रहीं हैं.वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची पहले शांत है, कुछ देर बाद घबराने लगी. कुछ देर के बाद कूदने लगी. फिर चिल्ला रही थी कि मुझे बचाओ. कैमरे के आगे हाथ भी जोड़ रही थी.
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की यूनिफॉर्म पहने बच्ची लिफ्ट में फंस गई है. मदद की गुहार लगा रही है.
बताया जा रहा है कि बिजली गुल होने की वजह से बच्ची लिफ्ट में फंस गई. कुछ देर बाद लिफ्ट नीचे बेसमेंट में जाकर खुली. तब जाकर बच्ची सही सलामत बाहर निकली.A 5-year-old innocent girl was stuck in the lift for 20 minutes in a residential apartment in #Lucknow and cried for help. Always accompany your kids while riding an elevator. #UttarPradesh #ViralVideo pic.twitter.com/OR3cOalhUf
— LMS ✏️ (@Lalmohmmad) October 4, 2023