ऐसे में यूट्यूब पर अश्लील कंटेंट की भरमार हो गई है। Youtube को भी इस बग के बारे में जानकारी मिल चुकी है और वह इसे फिक्स करने के लिए काम कर रहा है।
यूट्यूब के इस बग के बारे में YouTube hackers नाम के एक हैकिंग ग्रुप ने जानकारी दी है। इस हैकर्स ग्रुप का दावा है कि पॉर्नहब जैसी एडल्ट साइट से
Youtube पर डायरेक्ट कंटेंट को शेयर किया जा सकता है।
हैकर्स ने दावा किया है कि उन्होंने यूट्यूब के कंटेंट मॉडरेशन एल्गोरिद्म को बायपास कर लिया है। एडल्ट कंटेंट को लेकर यूट्यूब पर एक ग्रुप भी बना है जिसे यूट्यूब पॉर्न हंटर नाम दिया गया है। यह सबकुछ YouTube पर उसकी एडल्ट कंटेंट पॉलिसी के ठेंगा दिखाते हुए हो रहा है।
यूट्यूब की एडल्ट कंटेंट पॉलिसी एडुकेशन, डॉक्यूमेंट्री और वैज्ञानिक कंटेंट पर लागू नहीं होती है। Maiberg नाम के एक रिपोर्ट ने ही इस हैकर ग्रुप का पता लगाया है। यह ग्रुप एडल्ट कंटेंट के वीडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन आदि में बदलाव करके वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई वीडियो डिलीट किए गए हैं। Google ने इस बग पर कहा है कि वह इस तरह के वीडियो को डिलीट कर रहा है और ऐसे वीडियो पोस्ट करने वाले चैनल को भी टर्मिनेट किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ