Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर लगा 10 लाख का जुर्माना, जानिए क्या हैं मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर लगा 10 लाख का जुर्माना, जानिए क्या हैं मामला
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों केबीसी में नजर आ रहे हैं. इस बच वो एक मुसीबत में फंस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके ऊपर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा है.

उन्होंने एक ई-कॉमर्स साइट पर आने वाली बहुत बड़ी सेल का एड कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया कि दुकानदार नाराज हो गए. इसके बाद उन पर ट्रेडर्स के संघ CAIT ने उपभोक्ता मंत्रालय में शिकायत कर दी. शिकायत के बाद मामला इतना बढ़ गया कि अमिताभ मुसीबत में फंस गए. इस मामले में अभी तक एक्टर की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

दरअसल, हाल ही में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन सेल का ऐलान किया है. इस सेल के ऐड में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं और वो मोबाइल फोन पर मिलने वाली सेल को लेकर कहते हैं कि
'ये दुकान पर नहीं मिलने वाला...'. इस स्टेटमेंट पर कई दुकानदार भड़क गए हैं और अमिताभ बच्चन पर जनता को मिसलीड करने का आरोप लगाया है. इसके बाद अखिल भारतीय व्यापारियों का परिसंघ यानी CAIT ने केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) से शिकायत की है और इसे देश के 'देश के छोटे खुदरा विक्रेता के खिलाफ प्रचार' बताया है.

Amitabh Bachchan से जुड़ी ये खास चीजें होंगी निलाम, ऐसे कर सकते हैं अपने नाम

CAIT की मांग है कि फ्लिपकार्ट तो जुर्माना लगाया ही जाए लेकिन इसके साथ ही अमिताभ बच्चन से भी फाइन के तौर पर 10 लाख रुपए लिए जाएं. CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि 'फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन के माध्यम से भारत के स्मार्टफोन बाजार में विक्रेताओं द्वारा मोबाइल फोन की कीमतों के बारे में जनता को गुमराह किया है, धारा 2(47) के तहत ये व्यापार को अपमानित करने के बराबर है'. इस मामले पर फ्लिपकार्ट और अमितभ बच्चन दोनों की ही ओर से कोई जवाब नबीं आया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)