पुजारी की किडनैपिंग का वीडियो हुआ वायरल, मंदिर कब्जाने में असफल होने पर दबंगों ने घटना को दिया अंजामTemple priest kidnapping in lucknow: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेश भर के अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है। बावजूद, इसके कई स्थानों पर अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं।
इन्हीं अपराधियों के बुलंद हौसले से जुड़ा एक वीडियो राजधानी लखनऊ से सामने आया, जहां कुछ दबंगों की ओर से एक मंदिर के पुजारी को अगवा करने का प्रयास किया गया। मंदिर के भीतर से पुजारी को अपहरण करने का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोग लखनऊ पुलिस की कार्यशैली और दबंगों के बुलंद हौसले पर प्रतिक्रियाएं देने लगे। हालांकि, मामला वायरल होते ही स्थानीय पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ मामले को छानबीन में जुट गई है।
पुजारी पर किया हमला, फिर किडनैपिंग का किया प्रयास
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मामला लखनऊ के विकासनगर स्थित सेक्टर नौ में बने महादेव हनुमान मंदिर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार दोपहर मंदिर पहुंचे कुछ अज्ञात लोगों ने पुजारी रामसेनही दास को परिसर से अगवा करने की कोशिश की। इस घटना के दौरान दबंगों ने मंदिर के पुजारी पर हमला बोला और फिर सभी लोग उन्हें उठाकर वहां से बाहर भागे। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, ये लोग पुजारी को मंदिर के बाहर खड़ी अपनी गाड़ी में बैठा ले जाना चाहते थे लेकिन घटना के दौरान वहां पर भीड़ जुटते ही सभी ओरोपी पुजारी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।
नहीं ये किसी तालिबानी शासित मुल्क का नहीं लखनऊ का वायरल वीडियो है!
— gyanendra shukla (@gyanu999) October 20, 2023
एक पुजारी को बेरहमी से टांगकर ले जाया जा रहा है, मंदिर पर कब्जे के विवाद में इस घटना को दबंगों द्वारा अंजाम दिया गया, @UPPViralCheck @homeupgov @Uppolice कृपया पड़ताल करके नज़ीर लायक कार्रवाई करें🙏 pic.twitter.com/jFahIXxxul
जमीन विवाद से जुड़ा है पूरा मामला, जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर में रामसनेही दास काफी लंबे समय से पुजारी हैं। और साथ ही वे मंदिर की देखरेख भी करते हैं। शुक्रवार को वे रोजाना की तरह मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर रहे थे। इसी बीच करीब एक दर्जन लोग आए, जिनमें दो महिलायें भी शामिल थीं। ये लोग पुजारी से हाथापाई करने के बाद उन्हें उठाकर तेजी से बाहर भागे। इसके साथ ही लोगों ने बताया कि हमलावरों से मंदिर परिसर की जमीन को लेकर काफी समय पहले से विवाद चल रहा है। वहीं, पीड़ित पुजारी के परिवार का कहना है कि मामले में विकास नगर थाने पर सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद ये घटना घटित हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि, वायरल हो रहे इस video की digital Media News पुष्टि नहीं करता है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर पुलिस टीम भी एक्टिव मोड पर आ गई है, स्थानीय विकास नगर पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ