यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Digital media News
By -
0
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
राजधानी दिल्ली के कालिंदीकुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. इसमें परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हुई है.

साथ ही परिवार के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनका उपचार चल रहा है. 

दरअसल, ये परिवार झारखंड के पलामू जाने के लिए शुक्रवार देर शाम घर से निकाला था. रात करीब 1:00 बजे गौतम बुद्ध नगर में कार यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई. इसमें आठ लोग सवार थे, जिसमें
पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. 

हादसे की सूचना मिली तो लोगों को यकीन नहीं हुआ

हादसे के बाद से मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी में मातम पसरा है. लोग गमगीन हैं. हादसे में जान गंवाने वाले लोग पड़ोसियों से मिलकर घर से निकले थे. इसके कुछ ही घंटे बाद हादसे की सूचना मिली तो लोगों को यकीन नहीं हुआ.

घायल तीनों बच्चों का चल रहा है इलाज

पड़ोसियों ने बताया कि ये परिवार झारखंड के पलामू स्थित एक श्राद्ध कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था. हादसे में उपेंद्र बैठा (38 साल), विजेंद्र बैठा (36 साल) और उनकी पत्नी कांति देवी (30 साल), बेटी ज्योति (12 साल) और कार चालक सुरेश (45 साल) की मौत हुई है. वहीं उपेंद्र का बेटा सूरज (16 साल) और विजेंद्र के दो बेटे आयुष (8 साल) और आर्यन (10 साल) गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)