Viral Video: ऐसा गायक नहीं देखा होगा अभी तक, वीडियो देख हो जायेंगें लोटपोट, देखें मजेदार वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: ऐसा गायक नहीं देखा होगा अभी तक, वीडियो देख हो जायेंगें लोटपोट, देखें मजेदार वीडियो
Funny इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आते हैं कि दिमाग घूम जाता है. यकीन नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है. मगर कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाता है.

अभी ठीक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो एक ऐसे शख्स ने जुड़ा है जो गाना गा रहा है. मगर उसका गाना सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे. गाना गाते हुए शख्स का ये मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
गाने में मिला दिए कई गाने

कुछ ही घंटे में हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुके इस वीडियो में देखेंगे कि एक शख्स का गाने का मन हुआ. उसने तुरंत मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया और अपना गाना रिकॉर्ड करने लगा. फ्रेम के अगले हिस्से में देखेंगे कि शख्स ने गाना शुरू कर दिया. उसने गाने की पहली लाइन 'जानेमन चुपके-चुपके, सारी दुनिया' सुनाई. इसमें शख्स के गाने की पहली लाइन सुनकर ही हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. मगर अगले सेकंड ही पेट पकड़कर हंसेंगे जब शख्स ने गाने में दूसरा गाना जोड़ दिया. शख्स अब जानेमन चुपके-चुपके के बाद तुरंत गाता है, 'हमने घर छोड़ा है.' फ्रेम में ये हिस्सा देखकर बहुत हंसी आती है. मगर इसके बाद शख्स ने जो गाकर सुनाया दिमाग घूम जाएगा. अब शख्स गाने में तीसरा गाना जोड़ते हुए गुनगुनाता है, 'मिलने को दिल करता है.' शख्स अब गाने में चौथे गाने की लाइन जोड़ता है, 'ओढ़नी ओढ़ के नाचू.' अब देखकर साफ पता चलता है कि शख्स ने गाने में खिचड़ी पका दी. वो एक ही गाने में इतना गाने मिला देता है कि कुछ समझ नहीं आता. हालांकि गाना गाते हुए उसका ये वीडियो लोगों को खासा पसंद आया है.
यहां इंस्टाग्राम पर


वायरल हो रहा शख्स का ये वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मगर इसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)