Motihari: हरसिद्धि में विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का प्रयास, मायके वाले पहुंच चिता से अधजले शव को किया बरामद।
मोतीहारी।
हरसिद्धि में विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का प्रयास।
मैके वाले पहुंच चिता से अधजले शव को किया बरामद।
अधजले शव को हरसिद्धि अरेराज पथ में बाबू टोला के समीप रख किया जाम।
हरसिद्धि बाबू टोला के नीतीश शर्मा की थी पत्नी।
सुगौली के श्रीपुर गोपालपुर के है मौके वाले।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर भेजा पोस्टमार्टम में।
अपर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार के आश्वासन पर शांत हुए मैके वाले।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ