Motihari: अब UPI करने पर लगेगा ब्याज, तो कहीं बदमाशो ने जीजा-साले को गोलियों से भूना सहित जिले की 6 बड़ी खबरें

Digital media News
By -
0
Motihari: अब UPI करने पर लगेगा ब्याज, तो कहीं बदमाशो ने जीजा-साले को गोलियों से भूना सहित जिले की 6 बड़ी खबरें

मोतीहारी..


हरसिद्धि और पहाड़पुर थाना क्षेत्र में बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने से पहले पकड़े गए चार अपराधी....
दो देशी पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़े गए हैं चारों अपराधी....
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार,अरेराज ओपी थानाध्यक्ष अमित कुमार और पुलिस टीम ने की कार्यवाई....

ईस मामले पर एसपी पिसी कर करेंगे खुलासा...


ब्रेकिंग

मोतीहारी..
🚨ब्रेकिंग

हरसिद्धि।

पानी से लबालब भरे चंवर में घोंघा चुनने गई एक किशोरी डूबी, मौत।
सूचना पर हरसिद्धि थाना के दारोगा सीमा कुमारी पहुंची।
पानी से निकलवाया किशोरी का शव।
हरसिद्धि के जागापाकड़ केकहरिया चंवर की है घटना।


ब्रेकिंग

मोतिहारी

संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, ससुराल वाले घर छोर हुए फरार, सूचना पर पहुंचे पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह शव को पोस्टमार्टम में भेजा। मैके वालो ने मृतका के ससुराल वालो पर हत्या का लगाया आरोप। पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के ढेकहा चैनपुर की है घटना।
*UPI करने पर लगेगा ब्याज. PayLater Activate करने से पहले समझ ले बैंक का नया नियम*


भारत सरकार ने यूपीआई को और भी उपयोगकर्ता-मित्र बनाने के लिए ‘UPI Now PayLater’ सुविधा जोड़ दी है। इसके जरिए उपयोगकर्ता अपने खाते में पैसे न होने पर भी लेनदेन कर सकते हैं।

*PayLater on UPI: जानिए इसके बारे में*


‘UPI Now PayLater’ एक प्रकार की ओवरडॉफ्ट सुविधा है, जिसे आप यूपीआई ऐप्स जैसे BHIM, Paytm, PhonePe और Google Pay पर उपयोग कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने खाते के बैलेंस से अधिक पैसा भी खर्च कर सकते हैं। लेकिन, अधिक राशि पर बैंक आपसे ब्याज लेगा।

*कैसे उपयोग करें?*


इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको पहले अपने यूपीआई ऐप पर ‘PayLater’ सुविधा को सक्रिय करना होगा। फिर बैंक आपको एक क्रेडिट लाइन प्रदान करेगा, जिसे आप उपयोग कर सकते हैं।

*किसे मिलेगा फायदा?*

इस सुविधा का उपयोग केवल मर्चेंट्स के साथ लेनदेन में ही किया जा सकता है। आप इसे व्यक्तिगत लेनदेन में नहीं उपयोग कर सकते।

*फायदे क्या हैं?*

01 यह सुविधा पूरी तरह से डिजिटल है।
यूपीआई ऐप पर QR कोड के माध्यम से आप ओवरडाफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

02 इसमें आपको 50,000 रुपये तक की क्रेडिट लाइन 6 महीने के लिए मिलती है।

इस प्रकार, यूपीआई की इस नई सुविधा से उपयोगकर्ताओं को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी और वे अपने खाते में पैसे न होने पर भी लेनदेन कर पाएंगे


ब्रेकिंग
   
मेहसी

मेहसी में अज्ञात वाहन की ठोकर एक युवक की मौत....
मृतक युवक मधुबन के मेला बाजार रोड का निवासी... सुभाष जायसवाल बताया गया है,
महज चार महिने पहले हुईं थीं शादी.... परिवार में मचा कोहराम..


*सिवान में जीजा-साला को अपराधियों ने मारी गोली, जीजा की मौत*

  सिवान में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप रामनगर गांव की बताई जा रही है. सोमवार की देर रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान रामगनर रेनुआ निवासी शिवाजी तिवारी के रूप में हुई है. वहीं एकमा थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. दोनों रिश्ते में जीजा साला लगते हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)