जब माखन चोर मोहन पर FIR दर्ज कराने थाने पहुंच गई गोपियां, जानिए पूरा मामला

Digital media News
By -
0
जब माखन चोर मोहन पर FIR दर्ज कराने थाने पहुंच गई गोपियां, जानिए पूरा मामला बागपत: उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने अकसर हाई प्रोफाइल मामलों की शिकायत आती रहती है। लेकिन क्या हो जब किसी थाने में सीधे भगवान की ही शिकायत लेकर कोई पहुंच जाए। शिकायत भी उसकी आई जो वाकई बहुत नटखट और भांति-भांति की लीलाएं करता है।

दरअसल, यूपी के बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट किड्स स्कूल में जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया। इसी बीच जन्माष्टमी पर्व के मौके पर सभी गोपियां, ग्वाले, राधा और कृष्ण का रूप रखे छोटे-छोटे बच्चे खेकड़ा थाने में कान्हा की रिपोर्ट लिखाने पहुंच गए।

फिर थानेदार ने ऐसे किया शिकायत का निवारण
खेकड़ा थाने पहुंचकर गोपियों ने कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा से कान्हा की शिकायत की। उन्होंने कहा कि कान्हा उनकी मटकी फोड़ता है और सारा माखन चुरा कर खा जाता है। गोपियों और ग्वालों की शिकायत सुनकर खेकड़ा कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा मुस्कुराए और उन्होंने सभी गोपियों और ग्वालों को चॉकलेट देकर संतुष्ट किया। इतना ही नहीं अब जब बच्चों ने कान्ही की शिकायत थाने में की तो कोतवाली प्रभारी के तौर पर राकेश कुमार शर्मा को संज्ञान तो लेना ही था। लिहाजा उन्होंने बच्चों से कहा कि वह यशोदा मईया तक कान्हाकी शिकायत जरूर भेजेंगे।


यशोदा मैया ने भी कान्हा के कान खींचे
खेकड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि बहुत ही अच्छा लगा कि छोटे-छोटे बच्चे भगवान के स्वरूप में कोतवाली पधारे। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी और सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं विद्यालय में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में बच्चों ने भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया। माखन की मटकी फोड़ी और मैया यशोदा ने कान्हा का कान खींचकर किसी भी गोपी का माखन न चुराने की हिदायत दी। यशोदा मैया की डांट पड़ी तो कान्हा ने कान पकड़कर माफी भी मांगी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, आयशा, साधना शर्मा, मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे।



Trends 

"लोगों के मांस खाने के कारण हिमाचल में हो रही बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं" IIT मंडी के निदेशक का बयान

Fact Check: सीएम शिवराज पर नहीं फेंका गया जूता, 5 साल पुराना वीडियो हो रहा वायरल

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)