घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने बिजली के कटे तार भी बरामद किए हैं।
किशोर की पहचान पटना के बाहरी बेगमपुर मोहल्ला के दीनानाथ शुक्ल के 17 साल के बेटे आशीष कुमार के रूप में हुई है।
अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज
स्थानीय थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि किशोर की मां गुड़िया देवी के बयान आधार पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि नागरिकों से मिली जानकारी के अनुसार, बेगमपुर से तीनों नाबालिग बुधवार की रात महुली गांव स्थित पानी के गड्ढे के पास से गुजरे बिजली लाइन का तार काटने के लिए पहुंचे थे।
करंट का जोरदार झटका लगने से दूर जा गिरे नाबालिग
तार का कुछ हिस्सा काटने के बाद नाबालिग और अधिक तार काटने के प्रयास में जुटे थे। इसी दौरान तीनों नाबालिगों को करंट का जोरदार झटका लगा और वे कुछ दूर जा गिरे। इनमें से एक नाबालिग पास के पानी से भरे गड्ढे में जाकर गिरा।
:Bihar: जेल में बंद कैदियों से वीडियो कॉल पर बात कर सकेंगे उनके परिजन, जानें क्या है ई-मुलाकात की प्रक्रिया
तारों के बीच फंसा मिला नाबालिग का शव
बाइपास थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को नाबालिग का शव महुली रोड लक्ष्मी कॉलोनी स्थित हर्षवर्धन इंटरप्राइजेज के पास पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, नाबालिग का शव तारों के बीच में फंसा हुआ था। नाबालिग की मौत का कारण करंट लगाना बताया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ