जमीन पर सो रहे परिवार को सांप ने डसा, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर, जिंदगी और मौत से जूझ रहा बेटा
By -
सितंबर 24, 2023
0
मध्य प्रदेश के भिंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने डस लिया, जिसके कारण मां और बेटी की मौत हो गई और बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला फूप थाना इलाके के रानी विरागवां गांव का है. मुकेश बरेठा के घर बीती रात सोए हुए परिजनों को जहरीले सांप ने डस लिया था, | जिसमें मां बेटी और बेटा शामिल है. सुबह जब छोटी बेटी ने अपने पिता को बताया कि उसकी मां-बहन और भाई को सांप ने काट लिया है तो यह सुनकर मुकेश बरेठा भी बेहोश होकर गिर गए.
Tags:
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ