Bihar: बिहार के लोगों को मिलेगा रोज़गार, इन जिलों में अदाणी समूह लगाएगी फैक्ट्री, इन जगहों को किया गया चिन्हित
बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी समूह बिहार के कई जिलों में फैक्ट्री लगाने जा रही हैं। इसके लिए कुछ जिलों में जमीन की तलाश की जा रही हैं, जबकि कुछ जिलों में जमीन को चिन्हित कर लिया गया हैं।खबर के अनुसार अदानी समूह बिहार में पहली सीमेंट फैक्ट्री नवादा के समीप वारिसलीगंज में और दूसरी सीमेंट फैक्ट्री मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लगाएगी। इसके लिए नवादा में 70 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई हैं। जबकि मोतीपुर में अडाणी समूह को 25 एकड़ जमीन मिली है।
बता दें की नवादा में अदाणी समूह 1400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जबकि मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में अडाणी समूह के द्वारा 900 एकड़ का निवेश किया जायेगा। इससे इन दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों जगहों पर अंबुजा सीमेंट के ब्रांड से सीमेंट का निर्माण किया जाएगा। दरअसल यह सीमेंट ब्रांड अब अदाणी समूह का है। बहुत जल्द फैक्ट्री स्थापित करने का काम प्रारम्भ होगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ