घास समझकर 200 किलो गांजा चर गई भेड़ों की झुंड, उसके बाद जो किया, हरकतें देख चरवाहे के उड़े होश, जानें पूरा मामला
गांजा, भांग या किसी भी तरह के अन्य नशीले पदार्थ के सेवन से इंसानों को ऐसा नशा हो जाता है कि वो सब कुछ भूल जाते हैं और अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं. पर सोचिए कि अगर इंसानों की तरह जानवर उसका सेवन कर लें तो क्या होगा?हाल ही में कुछ भेड़ों (Sheeps eat medical cannabis) ने गांजे की पत्तियां खा लीं, उसके बाद उनके साथ हुआ, उसे देखकर उनका चरहावा भी दंग रह गया. ये मामला ग्रीस का है और लोगों को हैरान कर रहा है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ग्रीस के एलमायरोस (Almyros, Greece) में बीते दिनों हैरान करने वाली घटना घटी है. यहां पर कुछ भेड़ों ने मिलकर 272 किलो गांजा खा लिया जिसके बाद वो अजीबोगरीब हरकतें करने लगीं. हाल ही में दुनिया के कुछ हिस्सों में डेनियल तूफान (Storm Daniel) का कहर लोगों को देखने को मिला. ये तूफान मध्य, पूर्वी मेडिटिरेनियन में आया जिसकी वजह से लीबिया, बल्गेरिया और ग्रीस में बाढ़ आ गई.
भेड़ों ने गांजा खाने के बाद ऐसी हरकत की जिसे देखकर चरवाहा दंग रह गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
कमरे में घुस गई भेड़ें
रिपोर्ट में बताया गया है कि भेड़ों बारिश और तूफान से बचने के लिए अचानक एक खेत में बने कमरे में घुस गईं. जहां उन्हें रही पत्तियां नजर आईं. उन्होंने उन पत्तियों को मामूली ही समझकर खाना शुरू कर दिया. पर वो कहां जानती थीं कि वो गांजे के पैधे थे. आप जानते ही होंगे कि कैनबिस से ही गांजा, भांग और चरस बनती है. चरवाहे ने बताया कि गांजा खाने के बाद भेड़ें, बकरियों की तरह उछल-कूद करने लगीं. वो उतना ऊंचा उछलने लगीं, जैसे बकरियां उछला करती हैं.
फार्म के मालिक रह गए हैरान
ये मेडिकल कामों में इस्तेमाल होने के लिए रखे पौधे थे जो पूरी तरह लीगल होते हैं. जब फार्म के मालिक ने इसे देखा तो वो भी हैरान रह गए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये नजारा देखकर हंसना है या रोना है, इस बात का पता नहीं चल रहा था. उन्होंने बताया कि कुछ फसल गर्मी की वजह से खराब हो गई, कुछ फसल बाढ़ में बर्बाद हो गई और जो बची कुची थी, वो भेड़ें खा गईं. फार्म के मालिक Yannis Bourounis ने कहा कि उन्हें हरी पत्तियां दिखीं, और वो उसे खा गईं. जिसके बाद वो बकरियों की तरह उछलने लगीं. आपको बता दें कि साल 2017 से, ग्रीस में मेडिकल कामों के लिए चरस लीगल है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ