Delhi: दिल्ली में हुई भीषण चोरी, दुकान की दीवार तोड़ करीब 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी ले उड़े चोर, मचा हड़कंप, जांच मे जुटी पुलिस
Jewellery Showroom Robbed: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं।उनमें पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। इसी बीच, चोरों ने दिल्ली के जंगपुरा में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जंगपुरा इलाके में स्थित उमराव ज्वेलर के शोरूम में देर रात 25 करोड़ रुपए की चोरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों ने बड़े शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। दीवार में छेद कर शोरूम के स्ट्रांग रूम तक पहुंचे और सभी गहने उड़ाकर ले गए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
शोरूम के ने घटना के बारे में बताया कि रविवार को शोरुम बंद करके गए थे और सोमवार को अवकाश रहता है, तो कल कोई भी नहीं आया था। जब आज सुबह शोरुम में आकर देखा तो सभी सोने और चांदी का सामान गायब था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शोरुम मालिक की शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है। पुलिस शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। उनकी तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि वह जल्दी ही इन बदमाशों का पता लगा लगा लेगी, हाउस में हुई करोड़ों की चोरी के इस मामले को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है। लगातार हो रही चोरी को लेकर जूलर्स एसोसिएशन पुलिस कमिश्नर से भी जल्द मिलने वाली है। वह उनके सामने दिल्ली में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भी बात करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ