Viral Video: 'वंदे भारत' में शख्स को 'बीड़ी' पीकर धमाल मचाना पड़ गया भारी, धुएं से मचा दी थी हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: 'वंदे भारत' में शख्स को 'बीड़ी' पीकर धमाल मचाना पड़ गया भारी, धुएं से मचा दी थी हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार नई दिल्ली: वैसे तो रेलवे में सफर के दौरान पास सिगरेट न पिएं, ज्वलनशील पदार्थ को रखें, ऐसा रेल प्रशासन अक्सर कहता है. ट्रेन की बोगी के भीतर इसका नोटिस भी लगा होता है. लेकिन उसके बाद भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है. जिसने तो कुछ पल के लिए लोगों की सांस रोक दी थी. दरअसल तिरूपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में एक शख्स को बीड़ी पीने का ऐसा चस्का लगा कि वह ट्रेन के अंदर बने टॉयलेट में जाकर बैठ गया. अंदर से दरवाजा बंद कर के बीड़ी को जलाकर उसका आनंद लेने लगा.

लेकिन उस दौरान उसे इस बात का आभास नहीं था कि ट्रेन के अंदर एरोसोल फायर एक्सटिंगुइशर लगा हुआ है. जो धुंआ निकलने के बाद अचानक से सक्रिय हो गया. उसके बीड़ी पीते ही अलार्म बजने लगा. अलार्म के बजते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर धुंआ ही धुंआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान यह भी पता चला की ये जनाब बिना टिकट ही वन्दे भारत में सफर कर रहे थे.

शॉकिंग! बिना टिकट खरीदे शख्स को लगी लॉटरी, हर महीने मिलते है 10 लाख रुपए, जानें क्या है माजरा
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बोगी के भीतर कितना धुंआ भरा है और कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे भी हैं. दरअसल अचानक से आग और अलार्म के बाद धुंआ देखकर ट्रेन में सवार पैसेंजर घबरा गए होंगे और शायद अपने आपको बचाने के लिए उन्होंने खिड़की को तोड़ा होगा. फ़िलहाल इस मामले की जांच अब रेलवे पुलिस कर रही और उस शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)