मामला ललितपुर के पारौल गांव में रहने वाले राजपाल लोधी के घर का है. कोई इस घटना की वजह जादू टोना या भूत प्रेत बता रहा है तो कोई किसी अराजक तत्व की साजिश. लेकिन चूंकि आज तक किसी को आग लगाते हुए देखा नहीं गया, इसलिए परिवार के लोग पुलिस के पास भी नहीं जा पा रहे हैं. फिलहाल इसे पारलौकिक मामला मानते हुए परिवार के लोगों ने पूजा पाठ शुरू कर दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक इस घर में करीब 15 दिन से आग की घटना हो रही है.
रोज हो रही आग की घटना
कभी दिन में तो कभी रात में, कभी ड्राइंग रूम में तो कभी बेडरूम या किचन में आग लग जा रही है. रोज रोज हो रही इस घटना की वजह से परिवार के लोग डरे हुए हैं. आलम यह है कि परिवार के लोगों को रात में नींद तक नहीं आती और लोग पूरी पूरी रात जाग कर निगरानी कर रहे हैं. बावजूद इसके आग लग जा रही है और आग लगाने वाले के बारे में कुछ भी खबर नहीं मिल पाती.
पूजा पाठ में जुटे लोग
खुद परिवार के लोगों के मुताबिक उनके सामने ही अचानक घर में रखे सामान में आग धधकने लग रही है. अब तक टीवी, फ्रीज, पहनने के कपड़े, बिस्तर, पशुओं का चारा से लेकर अन्य सामान जल चुका है. पीड़ित परिवार के लोगों के मुताबिक उनके दो मंजिल के घर में रह रहे सभी लोग 24 घंटे डर डर कर रह रहे हैं. राजपाल लोधी का कहना है कि उनकी तो गांव में किसी से दुश्मनी भी नहीं है. चूंकि मामला समझ में नहीं आ रहा है, इसलिए फिलहाल पूजा पाठ कर ग्रहों की शांति की कोशिश की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ