पुलिस ने आगे बताया कि जैसे ही इदरीस ने शमशाद को गालियां दीं वह गुस्से में आगबबूला हो गया। आरोपी ने कथित तौर पर कैंची उठाई और अपने साले की गर्दन पर वार करने लगा। डीसीपी ने कहा कि पीड़ित के बयान के आधार पर शमशाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इदरीस जेजे कॉलोनी वजीरपुर का रहने वाला है, जबकि शमशाद खजूरी खास में रहता है।
Delhi Crime: जीजा ने साले की गर्दन पर मारा कैंची; बहन को टॉर्चर करने पर साले ने दी थी गाली, जानें पूरा मामला
By -
अगस्त 10, 20231 minute read
0
Delhi Crime: जीजा ने साले की गर्दन पर मारा कैंची; बहन को टॉर्चर करने पर साले ने दी थी गाली, जानें पूरा मामला राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदार पर कैंची से अटैक कर दिया। यह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके की घटना है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक शख्स ने अपने 23 साल के साले पर कैंची से वार कर दिया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि यह बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे की घटना है। दरअसल, 23 साल का इदरीस अपनी बहन के पति शमशाद (42) को गाली दे दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि शमशाद उसकी बहन को प्रताड़ित करता था। दोनों की शादी दस साल पहले हुई थी।
Tags: