नोएडा फिल्म सिटी सेक्टर-14 स्थित एक स्टूडियो में बुधवार को उन्होंने मुख्य किरदार सीमा हैदर के रोल को निभाने के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया। फिल्म के ऑडिशन की कई क्लिप वायरल हो गई हैं। वायरल क्लिप में एक्ट्रेसेस और मॉडल डायलॉग बोलते दिखा रहे हैं। एक डायलॉग में कुछ ऐसा बोला जा रहा है, मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया है सचिन, ये सरहद और मजहब की दीवारें हमें अलग नहीं कर सकतीं हैं। बस मुझे एक ही बात का डर लगता है सचिन, कि कहीं कोई मेरे बच्चों को लेकर... इस पर 'सचिन' बोलता है कि खबरदार... फिर कभी ऐसा बोला तो। ये सिर्फ तुम्हारे ही नहीं, मेरे भी बच्चे हैं। हम दोनों के हैं। तुम गुलाम हैदर की गुलामी से निकलो, अब और इंतजार नहीं होता।
बता दें कि इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि सीमा और सचिन का प्यार दिखाया जाएगा है। इस फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि सीमा कैसे ग्रेटर नोएडा में सचिन के पास पहुंची। किस तरह सीमा और सचिन को पुलिस और जांच एजेंसियों की पूछताछ का सामना करना पड़ा। इसमें मुख्य किरदार सीमा हैदर से मिलती जुलती अभिनेत्री की तलाश है। इससे पहले वह सीमा हैदर को अपनी फिल्म ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी में भी साइन कर चुकी हैं। इस फिल्म में सीमा हैदर रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग तभी शुरू होगी, जब सीमा हैदर को जांच एजेंसी से पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी जाएगी।
सीमा का फ़िल्म कराची टू नोएडा फ़िल्म की शूटिंग के ऑडिशन हुआ। #noidakhabar @vinodsharmanbt #SeemaHaider pic.twitter.com/XiSr6pUstm
— NoidaKhabar.com (@noidakhabar) August 9, 2023
वर्ष 2019 में पबजी खेलते-खेलते सीमा की दोस्ती रबुपूरा निवासी सचिन मीणा से हुई। सीमा और सचिन की 10 मार्च 2023 को नेपाल में मुलाकात हुई। सीमा 13 मई को पाकिस्तान से दुबई होते हुए एक बार फिर नेपाल आई और वहां से बस पकड़कर रबुपूरा पहुंची। उसके साथ उसके चार बच्चे भी थे। पुलिस ने चार जुलाई को सीमा, सचिन और सचिन के पिता को गिरफ्तार किया। तीनों को न्यायालय से आठ जुलाई को जमानत मिल गई। इसके बाद सचिन के रबूपुरा स्थित घर में सीमा और रहने लगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ