दिल्ली मेट्रो से जुड़े एक वायरल वीडियो में एक युवा विलेन फिल्म के गाने 'चोली के ज़ीर क्या है' पर डांस करता नजर आ रहा है। डीएमआरसी को चेतावनी देने के बाद भी नागरिक खुलेआम चेतावनी का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह युवक ने भी मेट्रो में डांस कर नियम तोड़े. वायरल वीडियो में एक लड़का गाने पर डांस कर रहा है जबकि बाकी लोग उस शख्स का डांस वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और उसे अलग-अलग तरीके से डांस करा रहे हैं. उस वक्त उनके जोक्स देखकर कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान नहीं आएगी.
डीएमआरसी ने मेट्रो में चुंबन, पोल डांस, ब्रेक डांस और बिकनी गर्ल जैसी घटनाओं से निपटने और रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रील बनाने पर दंडात्मक प्रावधान पेश किए थे। लेकिन उसके बाद भी मेट्रो में आपत्तिजनक हरकतें करने वालों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है.
इस बीच दिल्ली मेट्रो कपल्स के लिए अश्लील हरकतें करने का अड्डा बन गई है, इसलिए कहा गया है कि अब दिल्ली पुलिस गश्त करेगी. इस मामले में कार्रवाई के लिए डीएमआरसी ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा था. इसके बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है