क्या खास है वीडियो में?
The moment when the Acatenango Volcano in Guatemala produced volcanic lightning was astonishing
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) August 19, 2023
pic.twitter.com/THYLDq8vxu
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा उसे देखने के बाद आप भी कुदरत की तारीफ करते नहीं थकेंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आसमान में अचानक बिजली चमकती है। बिजली चमकते ही आसमान में कुछ ऐसा दृश्य बन जाता है कि मानों वो बिजली एक ज्वालामुखी से निकली। मगर ऐसा नहीं है क्योंकि ये संभव नहीं है। बिजली आसमान में ही चमकी मगर देखने वालों को लगा कि ये ज्वालामुखी से निकली है। जिसने भी वीडियो को देखा, वो बस देखता ही रह गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @Tansu YEĞEN नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ये वो क्षण जब ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी डी अगुआ ने ज्वालामुखीय बिजली उत्पन्न की। ये आश्चर्यजनक था। इस शानदार वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर की। एक यूजर ने लिखा- ये बहुत सुंदर है, काश मैं वहां पर होती। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये अद्भुत है, क्या ये सच में हुआ। एक और यूजर ने लिखा कि लगता है अभी गॉडजिला बाहर निकलेगा। आपने इससे पहले कभी ऐसा आंखों को चौंका देने वाला दृश्य देखा है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
"तुम डिलीवरी बॉय बनने लायक हो", प्रोडक्ट डिजाइनर के लिए लड़के ने किया था अप्लाई, कंपनी ने दिया कुछ ऐसा रिप्लाई
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ