वीडियो में दिखी कुत्ते की समझदारी
Smart Dog pic.twitter.com/c7sDmoVd88
— Enezator (@Enezator) August 8, 2023
सोशल मीडिया पर कुत्ते का डाइस गेम खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मालिक और उसका कुत्ता आमने-सामने बैठे हैं। दोनों के बीच में कुछ डाइस रखे हुए हैं जिन पर 1 से लेकर 6 तक नंबर लिखा हुआ है। इसके साथ ही उनके बगल में भी ऐसे ही 1 से 6 तक लिखे हुए डाइस रखे हैं जिनके नीचे पैसे दबाए हुए हैं। अब गेम शुरू होता है। मालिक सभी डाइस को अलग-अलग कटोरियों से ढक देता है और तेजी के साथ उन्हें घुमाना शुरू करता है। मालिक कटोरियों को इतना तेज घुमाता है कि उसे देखते हुए मैं और आप खुद कन्फ्यूज हा जाए। मगर ये कुत्ता थोड़ा सा भी कन्फ्यूज नहीं होता है और वो पूरा गेम खेल जाता है। जब मालिक सभी डाइस पर से कटोरियों को हटाता है तो वो भी चौंक जाता है। क्योंकि हर कुत्ते ने हर बार सही नंबर को चुना होता है और वो गेम में लगे सभी पैसे जीत जाता है।
वीडियो पर लोगों का क्या कहना है?
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @Enezator नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इसे 4 लाख 24 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो में लोगों ने जो भी नोटिस किया, उसे कमेंट करते हुए शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा- ये अल्बर्ट आइंस्टीन का कुत्ता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे अच्छा लगा कि कुत्ते को पैसे की कीमत पता है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ